VIDEO: पेड़ पर बाबा... नीचे प्रशासन, देखिए पेड़ को बचाने के लिए बाबा का 'हठयोग'

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 2:55 PM IST

खगड़िया में पेड़ काटने के विरोध में  बाबा का अनोखा प्रदर्शन

खगड़िया में पेड़ काटने के विरोध में एक बाबा ने पेड़ पर चढ़कर अनशन शुरू कर दिया है. बाबा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बाबा का अनशन जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया: बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले में एक संत का पर्यावरण प्रेम इन दिनों चर्चा में है. हरे पेड़ों की कटाई से दुखी बाबा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनोखा अनशन शुरू कर दिया है. बाबा ने पांडू वृक्ष पर मचान बनाकर अन्न-जल त्याग दिया है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अवैध रेलवे क्रॉसिंग की घेराबंदी पर ग्रामीणों का विरोध, की वैकल्पिक रास्ते की मांग

जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिले के बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लगे चार हरे पेड़ काटने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. वहीं बेलदौर बाजार निवासी बाबा गुरुदेव प्रसाद (जो मंदिर से जुड़े हैं) ने मंदिर परिसर स्थित पांडू वृक्ष (जिसमें बरगद, पीपल, पाकड़ और बेल सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं) पर चढ़कर अनशन शुरू कर दिया है. पेड़ पर चढ़कर बाबा के अनशन करने की खबर चारों ओर फैल गई है. इस अनोखे अनशन की लोग चर्चा कर रहे हैं.

देखें ये वीडियो

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा ने सोमवार की शाम से ही वृक्ष पर मचान बनाकर अनशन शुरू कर दिया है. जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो भीड़ इकट्ठा हो गयी. बता दें कि पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बाबा गुरुदेव प्रसाद ने बेलदौर थाना और बेलदौर विधायक समेत वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बाबा ने कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे वृक्ष से नीचे नहीं उतरेंगे और अनशन जारी रखेंगे.

पेड़ काटने के मामले में बाबा ने फुलेश्वर नाथ मंदिर नवयुवक संघ बोबिल के अध्यक्ष राजदेव सिंह, सचिव विकास कुमार और बोबिल के निवर्तमान मुखिया पति संजय सिंह समेत एक अन्य को आरोपित किया है. उन्होंने सभी पर मंदिर परिसर के चार वृक्षों को काटने का आरोप लगाया है. यह घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है.

इस संबंध में गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. अनशनकारी से वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर सूचना मिलने पर सीओ सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंदिर परिसर पहुंचे और अनशन कर रहे गुरुदेव प्रसाद से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मौन धारण कर लिया.

दूसरी ओर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर नवयुवक संघ बोबिल के अध्यक्ष राजदेव सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार और सचिव विकास कुमार ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर गुरुदेव प्रसाद पर कई आरोप लगाए हैं. लोगों ने बाबा पर मंदिर परिसर में बने विवाह भवन पर अवैध कब्जा और नशा सेवन का आरोप लगाया है. बहरहाल जो भी हो पेड़ों की कटाई के विरोध में बाबा का ये अनोखा अनशन जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:एंबुलेंस मामले ने पकड़ा तूल, JAP का केंद्र और राज्य सरकार पर हल्लाबोल

Last Updated :Sep 23, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.