road accident in khagaria : पुलिस वाहन और सवारी गाड़ी की टक्कर में 7 जख्मी, 2 पुलिसकर्मी भी शामिल

road accident in khagaria : पुलिस वाहन और सवारी गाड़ी की टक्कर में 7 जख्मी, 2 पुलिसकर्मी भी शामिल
खगड़िया में 112 पुलिस वाहन और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो (road accident in khagaria) गयी. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घटना अलौली थाना इलाके के रॉन गांव की है.
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना इलाके के रॉन गांव में पुलिस की गाड़ी और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो (Seven injured in Alauli road accident) गए. घायल लोगों में आम यात्रियों के साथ साथ 112 पुलिस वाहन पर ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हादसे में मौके पर चीख पुकार मच गयी. गाड़ियों के बीच टक्कर की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः गजबे किया है भाई..! खगड़िया में तो प्रखण्ड प्रमुख को भी नहीं छोड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ा और निकाल लिया 2.73 लाख
घायलों को अस्पताल पहुंचायाः घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों वाहनों से घायलों को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक यात्री की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में आगामी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा प्रस्तावित है. जिसको लेकर इन दिनों पुलिस की गतिविधि इलाके में बढ़ी है.
ग्रामीणों ने की मददः इसी क्रम में चौक पर 112 पुलिस वाहन खड़ी थी, तभी सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पुलिस के अधिकारियों काे भी दी गयी. सवारी गाड़ी कैसे पुलिस गाड़ी से टकरायी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. लोगों की मानें तो पुलिस गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी नहीं थी. इस बीच सवारी टकरा गयी. हादसे के बाद घायलों का इलाज कर छोड़ दिया गया.
'रॉन गांव में पुलिस की गाड़ी और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. आवाज सुनकर हमलोग वहां पहुंचे. दोनों वाहनों से घायलों को निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में भर्ती कराया. एक यात्री की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया'- ग्रामीण
