थाने में महिला पुलिस के साथ मुंशी ने किया छेड़छाड़, SDPO को जांच का निर्देश

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 3:51 PM IST

खगड़िया में महिला सिपाही से छेड़छाड़

महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली बिहार पुलिस का दामन ही दागदार निकला. खगड़िया के महेशखूंट थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही के साथ थाने के मुंशी ने रात में छेड़छाड़ की (Crime in Khagaria) कोशिश की. वरीय अधिकारी इसे दोनों के बीच विवाद बता रहे हैं और दोनो पर FIR भी दर्ज हुआ है. पढ़ें पूरी खबर....

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में महिला सिपाही से छेड़छाड़ (Molestation of Female Police in Khagaria) और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. जिले के महेशखूंट थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही के साथ थाना के मुंशी ने छेड़खानी और जबरन बालात्कार करने के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला सिपाही ने अपने परिवार को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी और छेड़खानी करनेवाले मुंशी की पिटाई कर दिया. मामला सामने आने पर एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर महेशखूंट थाना के मुंशी अनुज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले की जांच का जिम्मा गोगरी एसडीपीओ को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में लड़की से छेड़छाड़ के बाद हिंसक झड़प, चाकूबाजी में महिला समेत 4 घायल

'कमरे में सो रही थी और 4 बजे सुबह के आसपास मुंशी मेरे कमरे में घुसकर जबरन छेड़छाड़ करने लगा, जिसका विरोध किया और चिल्लाने लगी. मेरी आवाज सुनकर सभी लोग आए, जिसके बाद मुंशी वहां से भाग गया.' - पीड़ित महिला सिपाही

महिला सिपाही से छेड़छाड़: छेड़खानी के बाद थाना में घंटों महिला सिपाही ने हंगामा किया और पूरे मामले की जानकारी खगड़िया एसपी को दी. पुलिस अधीक्षक ने थाना के मुंशी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और पूरे मामले की जांच करने के लिए गोगरी एसडीपीओ को निर्देश दिया. वहीं, महिला सिपाही के ऊपर भी मुंशी के द्वारा मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. खगड़िया हेडक्वार्टर डीएसपी रंजीत कुमार सिंह (Khagaria Headquarters DSP Ranjit Kumar Singh) ने कहा कि- 'महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज कर मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही महिला सिपाही पर भी मुंशी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.'

मुंशी पर मामला दर्ज: पुलिस जनता की सेवक है, लेकिन जब महिला सिपाही ही थाने में सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे में सूबे में महिला सुरक्षा की बात करना बेमानी है. बहरहाल, वरीय अधिकारी भले ही इस मामले की जांच की बात कह कर निपटाने का प्रयास करें, लेकिन हकीकत यही है कि इस घटना ने बिहार पुलिस के दामन को ही दागदार बना दिया है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद : कैब चालक ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़

ये भी पढ़ें- छेड़खानी कर रहे थे मनचले, विरोध करने पर छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, परेशान पिता ने थाने में लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.