खगड़िया के चौकीदार हत्याकांड का मुख्य आरोपी बेगूसराय से गिरफ्तार, दिल्ली भागने की थी तैयारी

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:00 AM IST

चौकीदार हत्याकांड

खगड़िया में चौकीदार हत्याकांड (Chowkidar murder case in Khagaria) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. बताया जाता है कि आरोपी बेगूसराय से भागकर दिल्ली जाने वाला था. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में चौकीदार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार (Chowkidar Murder Accused Arrested In Khagaria) हो गया है. जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकीदार हत्याकांड में मुख्य आरोपी राजीव यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि राजीव बेगूसराय से दिल्ली भागने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें- ससुराल से दहेज में मांगी भैंस.. नहीं मिली तो विवाहिता की चाकू गोदकर की हत्या

चौकीदार हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार: दरअसल, मामला अलौली थाना क्षेत्र का है. जहां बीते दिनों चौकीदार हत्याकांड मामले में गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय से मुख्य आरोपी राजीव यादव को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि एक माह पहले दो चौकीदारों को गोली मारी गई. जिसमें एक का इलाज चल रहा और दूसरे चौकीदार की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी कर आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी थी. मुख्य आरोपी की पहचान हथवन गांव निवासी राजीव यादव के रुप में की गई.

इसी मामले में अलौली थानाध्यक्ष परिंदर कुमार ने बताया कि चौकीदार हत्याकांड के प्राथमिक आरोपित को हमलोगों ने बेगूसराय से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी बेगूसराय से दिल्ली भागने के फिराक में था. थानाध्यक्ष को आरोपित राजीव कुमार ने बताया कि चौकीदार की हत्या में उपयोग किए गए हथियार को रिश्तेदार के यहां छिपा कर रखा हैं. जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर रिश्तेदार राजदेव यादव के यहां से 8 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया गया है.

कैसे हुई चौकीदार की हत्या: बता दें, बीते 20 अगस्त को अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के बंधेर बांध पीपल पेड़ के पास दो चौकीदार को अपराधियों ने गोली मारी जिसके बाद हथवन निवासी चौकीदार श्याम साह को एक गोली पांव और दूसरी गोली सीने के पास पंजरे में लगी, जिसका इलाज चल रहा है. जबकि हथवन निवासी चौकीदार जयनारायण पासवान को अपराधियों ने सीने में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

'चौकीदार हत्याकांड के प्राथमिक आरोपित को हमलोगों ने बेगूसराय से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर रिश्तेदार राजदेव यादव के यहां से 8 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया गया है'.- परिंदर कुमार, थानाध्यक्ष अलौली

ये भी पढ़ें- 17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.