खगड़िया के आर्मी जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, नम आंखों दी गई विदाई

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:44 PM IST

खगड़िया में आर्मी जवान चंदन की अंतिम विदाई

खगड़िया के आर्मी जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव शिशवा (Funeral of Army Jawan In Khagaria) लाया गया. जहां हजारों की भीड़ आर्मी जवान के अंतिम दर्शन को लेकर मौजूद थी. जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा तट पर किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया: बिहार के खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा गांव के रहने बाले आर्मी जवान चंदन कुमार की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत (Army jawan Of Khagaria dies Of Illness) हो गयी. चंदन कुमार के पार्थिव शरीर को सेना के जवान खगड़िया लेकर आए थे. जवान का पार्थिव शरीर के पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग 'अमर रहे' के जयकारे लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें: वैशाली में आर्मी जवान बबलू कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, पटना में गोली मारकर हुई थी हत्या

नम आंखों से लोगों ने दी विदाई: सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा था. लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी. शहीद जवान चंदन कुमार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया गया. इसके बाद गंगा तय पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जवान के परिवार के लोग मौजूद थे.

तबीयत खराब होने से हुई मौत: आर्मी जवान चंदन कुमार (Army Jawan Chandan Kumar) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली इलाज के लिए लाया गया. एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमा में है. गांव वालों का कहना है कि चंदन काफी मिलनसार व्यक्ति था. इधर, आर्मी जवान के असमय निधन से उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.