खगड़िया के परबता में मधुमक्खियों का हमला, डंक से एक की मौत

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 2:21 PM IST

खगड़िया मधुमक्खी के काटने से एक की मौत

बिहार के खगड़िया में घास काटने खेत में गए तीन लोगों पर मधुमक्क्खी के झुंड ने हमला कर दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत (death due to bee bite in khagaria) हो गई, और दो लोग घायल है. जिनका इलाज पीएसी में चल रहा है. पढ़ें

खगड़िया: मधुमक्खी का शहद जितना मीठा होता है उसका डंक उतना ही खतरनाक होता है. मधुमक्खी अगर डंक मार दे तो किसी की भी जान जा सकती है. एक ऐसा ही मामला बिहार के खगड़िया जिले में सामने आया है. यहां मधुमक्खी के झुंड द्वारा अचानक किए गए हमले (Honey Bee Attack in Khagaria) में दो लोग जख्मी हो गए. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के शिरोमणि टोला गांव की है. परबत्ता पीएचसी में दो घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मधुमक्खी के हमले में पति की मौत के बाद 24 घंटे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, घर के 6 सदस्य हुए थे जख्मी

खगड़िया के परबता में मधुमक्खियों का हमला: बताया जाता है कि खगड़िया के परबत्ता में खेत में काम खत्म करके तीन लोग अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान तीनों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया (death caused by honey bee in Khagaria). जिसके बाद तीनों को परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसमें एक बुजुर्ग रामविलास सिंह की मौत हो गई, जबकि दो लोग निरंजन सिंह और रंजन राय घायल है.

''घास काटने के लिए खेत की ओर गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. भागने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग होने की वजह से भाग नहीं पाए. मधुमक्खी ने डंक मार दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.'' - मनोज सिंह, मृतक के परिजन

मधुमक्खी के डंक से मौत कैसे : इलाके में चर्चा यह कि आखिर मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत कैसे हो सकती है. जानकार की मानें तो मधुमक्खी के डंक मारते ही उनका ब्लड शरीर में फैलने लगता है, जो जहरीला होता है. जो शरीर के अंगों को प्रभावित करता है. सहनशीलता कम होने लगती है. फिर हार्टअटैक आता है. ऐसी हालात में ही मौत होती है. लेकिन कई बार इलाज के बाद ठीक हो जाते है. यह उम्र पर भी निर्भर करता है. मधुमक्खी के डंक से निकलने वाला रक्त भी खतरनाक होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.