पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3 सगे भाइयों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 1:15 PM IST

Criminals in police uniform shot three brothers in Khagaria

खगड़िया के सकरोहर गांव में पुलिस की वर्दी में आये आधा दर्जन अपराधियों ने तीन भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी है.

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आपराधी अब पुलिस की वर्दी में दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले के बेलदौर थाना (Beldaur Police Station) क्षेत्र के सकरोहर गांव (Sakrohar Village) का है. यहां पुलिस की वर्दी में आये आधा दर्जन अपराधियों ने तीन भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी. जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत (Death Of Two Brothers) हो गई. जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है.

यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही दो भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक भाइयों की पहचान धनंजय सिंह और विजेन्द्र उर्फ विजय सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान छोटे भाई पप्पू सिंह के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकरोहर गांव में पुलिस की वर्दी पहने आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने तीन सगे भाइयों पर घर का दरवाजा खुलवाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. जिसमें दो भाइयों धनंजय सिंह और विजेन्द्र उर्फ विजय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि छोटा भाई पप्पू सिंह को दो गोली सीने में लगी है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया है. जहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना आपसी रंजिश में गांव के लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है. घटना के बाद गोगरी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें -

हाजीपुर में इंजीनियर का मर्डर... सिर में मारी 2 गोली, मायके गई थी पत्नी

बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित हुए परिजन, सड़क पर शव रख किया जमकर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.