कटिहार में जबरन जमीन कब्जा करने के विरोध में प्रदर्शन, NH पर सोया पीड़ित परिवार.. जान देने की कोशिश

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 7:34 PM IST

Etv Bharat

कटिहार में जबरन भूमि कब्जा करने पर परिवार के 7 सदस्यों ने सड़क पर सोकर प्रदर्शन किया. दबंगों से परेशान परिवार ने नेशनल हाईवे 31 पर वाहनों के नीचे अपनी जान देने की कोशिश भी की. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार: कटिहार (Katihar) में जबरन भूमि कब्जा करने की समस्या से परेशान परिवार ने नेशनल हाईवे 31 पर सोकर विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि दबंगों ने उनकी सारी जमीन छीन ली है. इसी से आहत होकर पूरा परिवार बेलगाम वाहनो के नीचे दबकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि बबाल बढ़ने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले पर तत्काल ब्रेक लगाया.


ये भी पढ़ेः जमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी

"पुश्तैनी जमीन को कुछ दबंगों ने जबरन बंदूक की नोक पर अपने नाम करा लिया, कागजातों पर अधिकारियों की मिलीभगत से सभी दबंगों ने फेर-बदल कर दिया है. जमीन पर कब्जा करने के साथ ही दबंगो ने जान से मारने की धमकी भी दी, थाना प्रभारी को शिकायत करने पर भी नहीं निकला कोई हल, जिससे अब पूरा परिवार बेघरबार होकर सड़क पर आ गया है." - रामपुकार, पीड़ित


ग्रामीणों ने किया बीच बचाव: मामला कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र (Balrampur Police Station) के नेशनल हाईवे 31 (National Highway 31) का है. जहां एक परिवार के सात सदस्य नेशनल हाईवे 31 पर कतार बनाकर लेट गए और बेलगाम वाहनों से मौत की दुआएं करने लगें. परिवार के इस विरोध को देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सांत्वना दी और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया. वहीं प्रदर्शन से सड़क पर काफी देर तक आवाजाही ठप रही.सड़क पर मौजूद लोगों के लिए पीड़ित परिवार को समझाने में काफी समय लगा, लेकिन आखिरकार उन्होंने उन्हें मना लिया और सड़क से दूर किया. हालांकि पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता हैं, यह कहना अभी मुश्किल है.

ये भी पढ़ेः जमीन विवाद में एक महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या

Last Updated :Sep 3, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.