कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से सामान और खाना बेचते 10 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 19, 2021, 6:25 PM IST

कटिहार

आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्टेशनों पर खाना और अन्य सामान बेच रहे दस हॉकरों को गिरफ्तार किया है.

कटिहार: लॉकडाउन के दौरान स्टेशनों पर अवैध तरीके से सामान और खाना बेचने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने कटिहार रेलवे जंक्शन से दस अवैध हॉकर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 16 दुकानें सील, FIR भी दर्ज

"कोरोना महामारी को लेकर रेल मंत्रालय ने बाहरी खाना और अन्य सामानों की स्टेशनों पर खरीद -बिक्री पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा था. सभी आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है."- जयप्रकाश मौर्य, आरपीएफ इंचार्ज

सामान बेचने पर प्रतिबंध
रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों के सुरक्षित खानपान और गुणवत्ता बनाये रखने के लिये प्लेटफॉर्म पर हॉकरों या दूसरे अन्य लोगों के जरिये खाना या अन्य सामान बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. रेलवे ने इसके लिये आईआरटीसी के जरिये भोजन और मिनरल बोतल या अन्य जरूरत के सामान के खरीदगी के तरीके यात्रियों को सुझाये थे. लेकिन इधर देखा जा रहा था कि स्टेशन पर गाड़ियों के रुकते ही अवैध हॉकर सक्रिय हो जाते थे. यात्रियों को ऊंचे कीमत पर स्तरहीन भोजन और सामान बेचते थे. जिससे कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन हो रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.