कटिहार सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी हुआ फरार.. लोगों ने खदेड़कर पकड़ा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:51 PM IST

कटिहार में कोर्ट से फरार कैदी को पुलिस ने पकड़ा

कटिहार सिविल कोर्ट में एक विचारीधीन कैदी को पुलिस पेशी के लिए लेकर आई. कोर्ट परिसर में पहुंचते ही कैदी सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे दुबारा पकड़ लिया और गिरफ्तार कर साथ ले गयी. पढ़ें पूरी खबर....

कटिहार: बिहार के कटिहार व्यवहार न्यायालय (Katihar Civil Court) में उस समय सनसनी फैल गई, जब पेशी के लिए लया गया एक विचाराधीन कैदी पुलिस को धक्का देकर फरार (Prisoner Tried To Escape In Katihar) हो गया. मजे की बात तो यह है कि जैसे ही कैदी के न्यायालय से फरार होने की खबर लोगों को मिली तो स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर लिया. ऐसे में वह दीवार फांदकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. भागने के क्रम में कैदी जख्मी हो गया. जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में जज के आदेशपाल की हत्या, बदमाशों ने कोर्ट परिसर में मारी गोली

दीवार फांदकर भागने का प्रयास : जानकारी के मुताबिक कटिहार व्यवहार न्यायालय में पुलिस के गिरफ्त से एक विचाराधीन कैदी अचानक फरार हो गया. कैदी के फरार होते ही कोर्ट परिसर में अचानक 'पकड़ो-पकड़ो' की शोर मचने लगी. जैसे ही लोगों का मामला समझ में आया, वहां मौजूद सभी लोग कैदी को पकड़ने के लिए पीछे भागने लगे. लोगों ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी. ऐसे में भागने का सारे रास्ते बंद होता देख कैदी कोर्ट परिसर के दीवार पर चढ़ गया. लोगों को अपनी ओर आता देख उसने दीवार के दूसरी तरफ छलांग लगा दी.

जख्मी होने पर अस्पताल में भर्ती: कोर्ट के दीवार के दूसरी तरफ कुछ उत्साही युवक पहले से मौजूद थे. उन्होंने कैदी को भागता देख उसका पीछा शुरू कर दिया. इस बीच कैदी फरार होने की कोशिश में तेजी से भागने लगा लेकिन युवकों ने उसे खदेड़कर कब्जे में ले लिया. कैदी के कब्जे में आते ही वहां पुलिस भी पहुंच गयी. भागने के क्रम में कैदी बुरी तरह से जख्मी हो गया था. ऐसे में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विचाराधीन कैदी के फरार होने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.