कटिहार: असम में आई बाढ़ का असर ट्रेनों पर, गुवाहाटी-नई दिल्ली रेल सेवा प्रभावित

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:23 AM IST

देश के पूर्वोत्तर भाग में हो रहे भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच रेल सेवा बाधित हुई है. कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

कटिहार: देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में बीते 8 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है, तो कई के रूट को डायवर्ट कर उसे चलाया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनें काफी विलम्ब से चल रही है.

जानकारी देते संवाददाता रजनीश कुमार

ट्रेनों के रद्द होने के कारण कटिहार रेलवे जंक्शन पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रूट डायवर्ट कर दिये जाने के कारण कई गाड़ी काफी देर से स्टेशन पर पहुंच रही है. लोगों में ट्रेन सेवा को बहाल करने का इंतजार है.

असम के 33 जिले बाढ़ से प्रभावित

असम के 33 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. जिसमें 17 जिलों में हालात विकराल रूप धारण कर लिया है. बह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खण्ड की ट्रेन सेवाएं बुरी तरह पर प्रभावित हैं. इस बाढ़ से आठ सौ गांव जलमग्न हैं. नौ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है.

Intro:.......देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में बीते आठ दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा हैं । गुवाहाटी - नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया हैं तो कई के रूट को डायवर्ट कर उसे चलाया जा रहा हैं । कई ट्रेनें काफी विलम्ब से चल रही हैं .....।


Body:यह हैं कटिहार रेल जंक्शन .....। गुवाहाटी - नई दिल्ली रेलखण्ड के बीच का एक महत्वपूर्ण ठहराव....। कटिहार रेलवे जंक्शन को पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता हैं और इस होकर देश के सेवन सिस्टर स्टेट में भी जाने का एकमात्र रास्ता हैं ....। महत्वपूर्ण ठहराव होने की वजह से गुवाहाटी - नई दिल्ली के बीच दिन- रात यहाँ कई गाड़ियाँ गुजरती हैं लेकिन बीते आठ दिनों से पूर्वोत्तर के हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण इसका असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा हैं और कई रेल गाड़ियाँ काफी विलम्ब से चल रही हैं । कुछ के रूट डायवर्ट कर दिये गये हैं तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट कर दिया हैं । अलीपुरद्वार से दिल्ली के चलने वाली 15483 महानन्दा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया हैं तो कई गाड़ियाँ , जो दिन में कटिहार पहुँचती थी , देर रात पहुँच रही हैं , जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा हैं ....।


Conclusion:बताया जाता हैं कि असम के 33 जिले बाढ़ प्रभावित हैं जिसमे 17 जिलों में हालात विकराल हैं । बह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियाँ उफान पर हैं । लुमडिंग - बदरपुर पर्वतीय खण्ड ट्रेन सेवायें बुरी तरह पर प्रभावित हैं । डिब्रूगढ़ , कोकराझार , बोगाईगाँव , लखीमपुर , धेमाजी , नलबाड़ी , चिरांग , गोलाघाट , मोरीगांव समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं । आठ सौ गांव बुरी तरह जलमग्न हैं । बाढ़ से नौ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.