शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार
Updated on: Nov 22, 2021, 7:13 AM IST

शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार
Updated on: Nov 22, 2021, 7:13 AM IST
बिहार में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने शराबबंदी को हड़बड़ी ने लिया गया फैसला बताया और कहा कि बगैर तैयारी के इसे लागू कर पुलिस पर दारोमदार सौंप दिया.
कटिहार: कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर (Congress General Secretary Tariq Anwar) ने शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से सिर्फ माफियाओं को फायदा हुआ है. पुलिस को कमाई करने का एक नया रास्ता दे दिया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून वापस होने के बाद बिहार में सियासी संग्राम, एपीएमसी एक्ट बहाल करने की मांग
उन्होंने कहा कि शराब से सरकार को हजारों करोड़ का जो रेवेन्यू आता था, वह प्राइवेट दादाओं और एंटी सोशल एलिमेंट के हाथों में चला गया है. पुलिस, पॉलिटिशियन और असामाजिक तत्वों का नेक्सस बन गया है.
कटिहार के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि शराबबंदी से सिर्फ माफियाओं को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां शराबबंदी को तरीके से लागू किया जायेगा. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी एकाएक लागू किया गया. इसकी तैयारी नहीं हुई.
उसका कोई ब्लू प्रिंट नहीं बना. मुख्यमंत्री ने रातोंरात फैसला ले लिया और सारा दारोमदार पुलिस को सौप दिया. बिहार की पुलिस (Bihar Police) कितनी ईमानदार और समर्पित है, यह तो आप और हम सभी जानते हैं. आपने पुलिस को कमाई करने का एक रास्ता दे दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में लोग जहरीली शराब पीने को मजबूर हैं. शुरू में जब यह लागू किया गया था तो सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया था लेकिन उसको चरणबद्ध तरीके से करना चाहिये था.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कृषि कानून वापसी से बाद की MSP की मांग, शराबबंदी पर नीतीश सरकार को घेरा
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
