कटिहार में गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत..सड़क बनाने के लिए काटी गई थी मिट्टी

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 9:17 PM IST

डूबने से मासूम की मौत

कटिहार में बरारी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी काटने के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी काटने से बने गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत (Child Died Due To Drown In Ditch) हो गयी. घर के समीप गड्ढे में बारिश का पानी जमा था. दो वर्षीय मासूस खेल-खेल में गड्ढे में जा पहुंचा था. काफी समय के लिए जब मासूम घर में नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान गड्ढे में मासूम की लाश देखकर परिजनों में (Child Died In Katihar) कोहराम मच गया. पूरा मामला जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station Of Katihar) के कुड़िया गांव का.

पढ़ें-मधुबनी: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

"पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के बाद और अनुसंधान शुरू कर दी है. जांच के बाद मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, कटिहार

परिजनों में मामले को लेकर नाराजगी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. वहीं कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन सुमन कुमार ने बताया कि कुड़िया गांव में ग्रामीणों के आवागमन के लिये सड़क निर्माण कराया जा रहा था. सड़क निर्माण के दौरान गलत तरीके से मिट्टी काटने से हुए गड्ढे में इन दिनों बारिश का पानी जमा हो गया था. पीड़ित मासूम खेल-खेल के दौरान जैसे ही उस गड्ढे के समीप पहुंचा की अचानक पानी में फिसल कर गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय घटनास्थल के आसपास कोई नहीं था. वहीं हादसे के बाद मुखिया के प्रति परिजनों में नाराजगी है.

पढ़ें-Madhubani News: मातम में बदली खुशी, शादी में शामिल होने आए 3 युवकों की डूबकर मौत

Last Updated :Aug 20, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.