कैमूर: भभुआ में शिक्षक काउंसलिंग में जमकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:07 PM IST

शिक्षक काउंसलिंग में जमकर हंगामा

भभुआ में प्राथमिक शिक्षकों की बहाली के लिए हो रही काउंसलिंग (Counseling) में अभ्यर्थियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. छात्रों ने काउंसलिंग में धांधली (Fraud in Counseling) का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

कैमूर: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के तहत (Bihar Shikshak Niyojan) भभुआ में भी काउंसलिंग की गई. लेकिन 1 से 5 कक्षा तक के लिए चल रहे शिक्षक काउंसलिंग में जमकर शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) ने हंगामा किया. काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया. वहीं अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 68 नगर निकायों में 766 पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

भभुआ टाउन हाई स्कूल (Bhabua Town High School) में शिक्षक काउंसलिंग (Teacher Counseling) चल रहा था जिसमें शिक्षकों का चयन कर नियुक्ति पत्र देना था. तभी अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि सभी सीट के अनुसार सूची सही तरीके से चयनित नहीं किया जा रहा है. फिर क्या था, बवाल इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी.

फिर से काउंसलिंग शुरू किया गया, जिस अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया. वह काउंसलिंग को रद्द करने की मांग करते रहे और जो चयनित हो गए, उन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी. वहीं काउंसलिंग करा रहे चैनपुर प्रखण्ड के बीडीओ ने बताया कि कोई हंगामा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद अब नौकरी मिलने की बारी, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग

'एक कंडीडेट का नाम तीन बार बोला जा रहा है जो नहीं आ रहे है उन्हें अनुपस्थिति किया जा रहा है, सभी कार्य शिक्षा विभाग के गाइडलाइन से हो रहा है.' : एजाजुद्दीन अंसारी, चैनपुर बीडीओ

देखें वीडियो

बता दें कि आज दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़, भगवानपुर, चैनपुर, रामपुर प्रखण्ड के शिक्षकों का काउंसलिंग किया गया साथ ही ज्वाइनिंग लेटर दिया गया.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन में होगी फुलप्रूफ तैयारी, काउंसलिंग से पहले शिक्षा विभाग ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

ये भी पढ़ें- प्राथमिक शिक्षक नियोजन शेड्यूल में बदलाव, अब इन तारीखों को होगी काउंसलिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.