कैमूर में पीएम आवास योजना के तहत 20 लाभुकों को मिला घर, 5 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:11 PM IST

पीएम आवास योजना के तहत मिला घर

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कैमूर में बीस लाभुकों को उनके घर की चाभी सौंपी गई. इसके साथ-साथ पांच योजनाओं का भी शिलान्यास हुआ. भभुआ नगर सभापति जौनी आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भभुआ नगर के विभिन्न वार्डों के लाभुकों को आवास कंप्लीट होने के बाद उनको घर की चाभी दे दिया गया है.

कैमूर (भभुआ): प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत नगर परिषद् में विभिन्न वार्ड के बीस लाभुकों को उनके घर की चाभी सौंपी गई. कैमूर जिला भभुआ के लिच्छवी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया. जिसमें जिले के अधिकारी, नगर परिषद पदाधिकारी और नगर सभापति, भभुआ विधानसभा से विधायक भरत बिंद (Bharat Bind MLA from Bhabua Assembly) भी मौजूद थे. उन्होंने अपने हाथों से सभी लाभुकों को उनके घर की चाभी सौंपी.

ये भी पढ़ें- ओवैसी के विधायक को कुशवाहा का मिला साथ, बोले- 'राष्ट्रगीत के लिए किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते'

बीस लाभुकों को उनके घर की चाभी सौंपने के साथ-साथ पांच योजनाओं का भी शिलान्यास हुआ जिसको बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित किया. वहीं, भभुआ नगर सभापति जौनी आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भभुआ नगर के विभिन्न वार्डों के लाभुकों को आवास कंप्लीट होने के बाद उनको आवास की चाभी दे दिया गया है.

इसके साथ ही नगर के लिये 5 शिलान्यास हुआ है जिसमें भभुआ कब्रिस्तान के पास नाला का निर्माण कराया जाएगा. रोड की भी समस्या थी. वहां, पर रोड भी ढलवाया जाएगा. इसके बाद भभुआ के वार्ड 12 में सुखपाल कटरा के पास भी आरसीसी रोड की ढलाई किया जाएगा उसके बाद शिवजी चौक में भी रोड बनवाने का कार्य किया जएगा.

ये भी पढ़ें- 'भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का नाम दे रहे NDA नेता, यूनिवर्सिटी मामले में BJP और JDU की मिलीभगत'

रामपुर कॉलोनी में भी सड़क का कार्य कराया जाएगा और इसके बाद नगर में जो भी विभिन्न योजनाओं का कार्य पेंडिंग में है उसको भी पास होने पर कार्य कराया जाएगा.
'अभी 20 वार्डों के लाभुकों को आवास योजना के तहत आवास बनाकर चाबी दिया गया है. पांच योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इसके साथ ही जैसा कि संबोधन में बिहार सरकार ने बताया कि जो लोग 29 वर्ष पहले घर से बाहर नहीं निकलते थे. आज सभी गांव में रोड और नाली-गली, बिजली के होने के कारण लोग इसका लाभ ले रहे हैं.' - दीन दयाल लाल, कैमूर नगर परिषद पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का 67 साल की उम्र में निधन, अंतिम संस्कार कल

ये भी पढ़ें- बोलीं श्रेयसी- 'राजनीति और खेल के बीच किया टाइम मैनेज, बिहार के लिए जीता गोल्ड, जमुई का भी हो रहा विकास'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.