पोखर में डूबकर छात्र की मौत, परिजनों में चीख पुकार

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:28 PM IST

डूबने से छात्र की मौत

कैमूर में 12 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गई है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है.

कैमूर: बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पोखर में हाथ पैर धोने के दौरान 12 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो (student died by drowning in pond at kaimur)गई है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के ड्रामा गांव के पोखरा की है मृतक छात्र की पहचान मुक्त गढ़वा गांव निवासी मुकेश वर्मा के बेटे विराट कुमार के रुप में की गयी है.

ये भी पढ़ें- किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत

पोखर में डूबकर छात्र की मौत

पैर फिसलने से तालाब में डूबा विराट: स्थानीय लोगों ने बताया कि विराट वर्मा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गया हुआ था. जो पढ़ाई खत्म करने के बाद स्कूल की छुट्टी होने पर घर आ रहा था. बीच रास्ते में के एक तालाब पर हाथ पैर धोने के लिए रुका, उसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा और डूबने लगा वहीं आसपास के कुछ लोगों ने बच्चे को डूबते हुए देखा तो शोरगुल किया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव: गांव के कुछ लोगों ने तालाब में कूदकर विराट को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने छात्र के परिजनों को सूचना दिया और आनन-फानन में इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में लाया. जहां अस्पताल के चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंचे मोहनिया पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.


ये भी पढ़ें- जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान



Last Updated :Sep 7, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.