कैमूर में रेल पटरी टूटी, गैंगमैन की सूचना पर मालगाड़ी रोकी गयी

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 7:13 PM IST

मोहनिया में रेल पटरी क्षतिग्रस्त, ट्रेन परिचालन प्रभावित

कैमूर में रेलवे पटरी के टूट (Rail Track Broken In Kaimur) जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विभाग को सूचना मिलते ही एक मेंटेनेंस टीम को पटरी के मरम्मत के लिए भेजा गया.

कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. यहां भभुआ रेलवे स्टेशन (Bhabhua Railway Station) से 3 किलोमीटर दूर मोहनिया के पूरब बरेज गांव के समीप रेल पटरी टूट गयी. उसी रेलवे ट्रैक पर एल मालगाड़ी गुजरने वाली थी. ऐन वक्त पर गैंगमैन ने टूटी हुई रेलवे पटरी को देख मामले की सूचना विभाग को दी. जिसके बाद मालगाड़ी सहति अन्य ट्रेनों को रोका गया. फिलहाल रेलवे पटरी का मरम्मत कर लिया गया है. लेकिन एहतियातन 30 के स्पीड से ट्रेन को निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में रेल इंजन चोरी की खबर झूठी' : पूर्व मध्य रेलवे CPRO ने कहा- गड्डे को बताया जा रहा सुरंग

'पटरी सिकुड़ने की वजह से टूटी': भभुआ रोड स्टेशन के प्रबंधक आरपी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में अक्सर पटरी सिकुड़ने की वजह से अपनी जगह छोड़ देती है. गैंगमैन की सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि रेलवे पटरी टूटी हुई है. जिस पर एक मालगाड़ी पहले गुजर चुकी थी. गनीमत यह रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

"सर्दी के मौसम में अक्सर पटरी सिकुड़ने की वजह से अपनी जगह छोड़ देती है. सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि रेलवे पटरी टूटी हुई है. जिस पर एक मालगाड़ी पहले गुजर चुकी थी. गनीमत यह रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ" -आरपी सिंह, प्रबंधक, भभुआ रोड स्टेशन

मरम्मत के बाद ट्रेनें की गयी रवाना: टूटी हुई रेल पटरी पर सबसे पहले नजर एक गैंगमैन की गयी. जिसके बाद उसने मामले की सूचना तत्कार विभाग को दी. जिसके बाद उसी पटरी से गुजरने वाली एक और मालगाड़ी रोकी गयी. जीरआरपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची मेंटेनेंस टीम ने टूटी पटरी को ठीक किया. इसके बाद ट्रेनों को 30 के स्पीड से निकला गया. बताया जा रहा कि टूटी हुई पटरी के गठजोड़ को ठीक से दुरुस्त कराया जाएगा.

Last Updated :Nov 25, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.