फोन पर लगी थी पत्नी, पति को लगा ब्वॉयफ्रेंड से कर रही है बात.. कर दी बेरहमी से पिटाई

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 1:09 PM IST

कैमूर में महिला के साथ मारपीट

कैमूर में घरेलू हिंसा का मामला (Domestic violence case in Kaimur) सामने आया है, जहां पत्नी पर शक होने की वजह से पति ने उसे पीट-पीटकर कर बुरी तरह घायल कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर में पत्नी की पिटाई (Wife beaten in Kaimur) का मामला सामने आया है. चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में रिश्तेदार से बात कर रही महिला को पति ने शक के कारण जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव निवासी सोनू बिंद की 19 वर्षीय पत्नी अनीता देवी कॉल पर रिशतेदार से बात कर रही थी, जिस पर पति का गुस्सा फूट पड़ा. दोनों में पहले से भी झगड़ा चल रहा था.

पढ़ें-कैमूर में पत्नी की हत्या मामले में पति को आजीवन कारावास की सजा, 5 साल बाद मिला न्याय



घायल महिला अस्पताल में भर्ती: वहीं सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि मेरी बेटी अनीता देवी अपने मामा या मुझसे से बात करती है या रिश्तेदार से बात करती है तो ससुराल वाले बॉयफ्रेंड से बात करने का आरोप लगाकर शक करते हैं. कल शाम में बेटी के पति सोनू बिंद, सास और ननंद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल गई. महिला के पिता रामभोग बिंद ने बताया कि दहेज को लेकर भी उनकी बेटी को टॉर्चर किया जा रहा था. दमाद लगातार 30 हजार रूपए की मांग किया जा रहा था. इसके बदले में 70 हजार की भैंस दी गई थी. हालांकि दामाद का कहना था कि मुझे 30 हजार रूपए चाहिए. इसी को लेकर ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट की है. सूचना पर मैं जब पंहुचा तो बेटी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

"मेरी बेटी अनीता देवी अपने मामा या मुझसे से बात करती है या रिश्तेदार से बात करती है तो ससुराल वाले बॉयफ्रेंड से बात करने का आरोप लगाकर शक करते हैं. कल शाम में बेटी के पति सोनू बिंद, सास और ननंद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल गई."-चंद्रावती देवी, पीड़िता की मां

"दहेज को लेकर भी उनकी बेटी को टॉर्चर किया जा रहा था. दमाद लगातार 30 हजार रूपए की मांग किया जा रहा था. इसके बदले में 70 हजार की भैंस दी गई थी. हालांकि दामाद का कहना था कि मुझे 30 हजार रूपए चाहिए. इसी को लेकर ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट की है. सूचना पर मैं जब पंहुचा तो बेटी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है."-राम भोग बिंद, पीड़िता के पिता



8 महीने पहले हुई थी शादी: महिला की मां ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में 13 मई 2022 को सोनू बिंद से बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी का संबंध ठीक ही चल रहा था. हालांकि इधर 1 महीने से लड़की के ससुराल वालों ने कॉल से दूसरे से बात करने का आरोप लगाकर बेटी के साथ काफी मारपीट की. वहीं सूचना मिलाने पर लड़की के मायके वाले महिला के पास पहुंचे तो वह घायल अवस्था में पड़ी थी. उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

पढ़ें-कैमूर में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.