30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, ऐसे झोंकी जा रही थी आंखों में धूल

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 9:10 PM IST

Etv Bharat

कैमूर में 30 लाख की शराब जब्त की गई है. जिले के मोहनिया चेक पोस्ट पर मंगलवार को बरामदगी हुई है. डीसीएम ट्रक से 3969 लीटर और इनोवा कार से 118 लीटर महंगी विदेशी शराब जब्त की गई है. दुर्गावती पुलिस एवं एंटी लिकर टीम ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.

कैमूर(भभुआ): कैमूर जिले की दुर्गावती पुलिस एवं एंटी लिकर टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मोहनिया चेक पोस्ट पर लगभग 30 लाख रुपये की शराब जब्त की (liquor seized in Kaimur) है. बताया गया है कि डीसीएम ट्रक से 3969 लीटर महंगी शराब और इनोवा कार से भी 118 लीटर महंगी विदेशी शराब जब्त की गई है. दोनों गाड़ियों से जब्त शराब की कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कैमूर पुलिस ने 5 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, वाराणसी से लाकर शराब की करते थे सप्लाई

ट्रक और शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार : उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रोक कर जांच की गई तो उसमें 3969 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है. इस संबंध में ड्राइवर से पूछा गया तो ड्राइवर ने बताया कि यूपी की तरफ से होकर गुवाहाटी के लिए ट्रक जा रहा था. पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त करते हुए ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में आगे जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

''मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एक डीसीएम ट्रक पकड़ा गया. ट्रक में भारी मात्रा में शराब लोड थी. चूना के बोरा के नीचे कुल 447 पेटी शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की मात्रा 3659 लीटर है. ड्राइवर ने बताया कि प्रयागराज यूपी में गाड़ी हैंडओवर की गई थी. ट्रक को लेकर गोवाहाटी जाना था. एक इनोवा वाहन भी शराब के साथ पकड़ा गया है. गाड़ी पर नगर निगम लिखा था. इनोवा दिल्ली से पटना आ रही थी''- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, कैमूर

कार पर लगा था नगर निगम पटना का बोर्ड : उसी दौरान इनोवा कार में नगर निगम पटना का बोर्ड लगा कर अवैध तरीके से शराब को लेकर पटना जा रहे ड्राइवर को मोहनिया चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोका. पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि यह शराब दिल्ली से पटना लाई जा रही थी. जब पटना नगर निगम बोर्ड के बारे में पूछा गया तो उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभी हम इस मामले में छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब्त शराब मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ कर आगे मामले की जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कैमूर: शराब मामलों में जब्त गाड़ियों की हुई नीलामी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Last Updated :Aug 23, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.