कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत

कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत
कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के असराडी गांव में पांच वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची सोनहन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
कैमूर(भभुआ): कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के असराडी गांव में पांच वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो (Girl child died after being hit by tractor) गयी. सूचना पर पहुंची सोनहन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, कैमूर के दो युवक की मौत
नानी घर आयी थीः बच्ची की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के मिव गांव निवासी प्रभात कुमार की पांच वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में गई. बताया जाता है कि बच्ची अपनी नानी के घर असराढ़ी गांव आई (Accident in Asradi village of Bhabua ) हुई थी. बच्ची अपने नानी के घर से खेलने के लिए जैसे ही रोड पर निकली तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शिवानी कुमारी को रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना था कि सड़क पर सुरक्षा के उपाय नहीं किये गये हैं.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा: नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत
परिजनों के बीच मची चीख पुकारः घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सोनहन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है.
