कैमूरः बिस्कोमान केंद्र पर नहीं मिली खाद, गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:42 PM IST

कैमूर में खाद नहीं मिलने पर हंगामा

कैमूर में काद की किल्लत से किसान नाराज हैं. उन्होंने बिस्कोमान केंद्र पर थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया. आरोप लगाया कि सुबह से लाइन में खड़े रहने के बावजूद किसी दूसरे को खाद दिया जा रहा है. वहीं क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है.

कैमूर (भभुआ): कैमूर में इन दिनों खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हो रहे हैं. समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. आपको बताते चलें कि इस समय रबी फसल का सीजन चल रहा है. किसान अपने-अपने खेतों में दलहन, तिलहन, गेहूं की बुआई करने के लिए यूरिया, खाद एवं डीएपी खाद की जुगाड़ में लगे हुए हैं. मोहनियां में भी दर्जनों किसान अपने नजदीकी बिस्कोमान केंद्र पर खाद खरीदने के लिए सुबह पांच बजे ही पहुंचकर लाइन में खड़े थे. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- खगड़िया में नकली खाद फैक्ट्री सील, पुलिस हिरासत में 7 लोगों से चल रही पूछताछ

खाद नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी देखी गई. खाद नहीं मिलने से कुछ देर के लिए किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने बिस्कोमान केंद्र के कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंदर गोदाम में काफी मात्रा में खाद है. लेकिन कर्मी किसानों को पहचान कर अंदर के दरवाजे से ही खाद का वितरण कर रहे हैं. जबकि हम लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़े हैं. फिर भी हम लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है.

'हमारे यहां बिस्कोमान केंद्र पर पच्चीस सौ बैग यूरिया का आवंटन हुआ था, जो किसानों में वितरण कर दिया गया है. किसानों की संख्या के अनुसार बिस्कोमान केंद्र पर खाद का आवंटन कम हो रहा है. जिस कारण पूरे किसानों को भरपूर मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. आज भी डेढ़ सौ की संख्या में बिस्कोमान केंद्र पर किसान लाइन में खड़े थे. जबकि हमारे पास सौ बैग के आसपास ही यूरिया खाद बचा था. जो हमने 25 किसानों की पर्ची काट कर एक किसान को 5 बैग यूरिया के हिसाब से वितरण किया. अब जो किसान लाइन में खड़े हैं, वे लोग भी जबरदस्ती यूरिया खाद मांग रहे हैं. जबकि हमारे पास स्टॉक में अब यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है.' -आनंद कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, बिस्कोमान केंद्र मोहनिया

यह भी पढ़ें- युवक ने खाद विक्रेता को मारी गोली, सीने के पार हुई बुलेट

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.