OMG! एक मिनट में सिर से फोड़ते हैं 51 नारियल, बिहार के धर्मेन्द्र सिंह का दुनियाभर में जलवा

OMG! एक मिनट में सिर से फोड़ते हैं 51 नारियल, बिहार के धर्मेन्द्र सिंह का दुनियाभर में जलवा
बिहार के कैमूर जिले के हेडमैन धर्मेंद्र सिंह के नाम का जलवा विश्व भर में है. इनके नाम पर 6 विश्व रिकार्ड हैं. सिर से नारियल फोड़ने के लिए मशहूर धर्मेंद्र के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी शामिल किया गया है. उन्होंने सिर से लोहे का सरिया तोड़ने और मोड़ने का कारनामा भी किया है.
कैमूर(भभुआ): कहते है कि दृढ़इच्छा शक्ति के साथ परिश्रम करने वाले को मंजिल मिल ही जाता है. सफलता उसके कदमों को चूमती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया बिहार के कैमूर जिले के लाल धर्मेंद्र सिंह (Headman Dharmendra Singh Of Kaimur) ने. आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पूरी दुनिया इनको हेडमैन के नाम से जानती है. इन्होंने अपने हैरतअंगेज कारनामें से लोगों को रोमांचित किया है. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
यह भी पढ़ें: OTA गया में भूटान के कैडेट का नया रिकार्ड, 5.31 मिनट में 17 बाधाओं को किया पूरा
धर्मेंद्र अमेरिका और चीन से भी आगे: धर्मेंद्र ने बहुत सारे टीवी शो और स्टेज शो किया है. वह अपने कारनामे की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. इन्होंने 2017 में चीन के खिलाफ 2 मिनट 50 सेकंड में 51 कच्चे बेल वुड एप्पल अपने सर से तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही 2017 में चीन के खिलाफ ही 1 मिनट में 57 नारियल सर से तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा 2021 में 12 एमएम का 15 सरिया दांतो से 1 मिनट के अंदर मोड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं. यह रिकार्ड पहले अमेरिका के लेस डेविस के नाम था. उन्होंने 2014 में 1 मिनट में 10 सरिया दांतो से मोड़ा था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज: धर्मेंद्र ने 1 मिनट में 12 एमएम का 24 सरिया अपने सिर से मोड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया हैं. पहले यह रिकॉड आर्मेनिया के अरमेन एडांट्स के नाम था. उन्होंने एक मिनिट में 18 सरिया मोड़कर रिकॉर्ड बनाया था. धर्मेंद्र ने 2020 में शरीर के पिछले हिस्से से 12 एमएम का 17 सरिया 1 मिनट में मोड़कर रिकॉर्ड बनाया. इस प्रतियोगिता में 31 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन भारत के धर्मेंद्र ने बाजी (Dharmendra Singh Name In Guinness Book) मार ली. यह प्रतियोगिता गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से करवाया गया था.
स्कीपिंग में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया: 2020 में 10 मीटर रस्सी से 30 सेकंड में 30 बार स्कीपिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. पहले ये रिकार्ड जापान के खिलाड़ी नाम था. जिसने 10 मीटर रस्सी से 30 सेकंड में 26 बार स्कीपिंग किया था. बता दें कि धर्मेंद्र कैमूर जिले के रामगढ़ गांव के निवासी है. वह वर्तमान में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में सब इंसपेक्टर के पद पर तैनात है. इनके पिता अपलेश्वर सिंह सामान्य किसान है. इनकी माता कुंती देवी पूर्व सरपंच भी रह चुकी है.
12 साल की उम्र से तोड़ रहे नारियल: हैमर हेडमैन धर्मेंद्र सिंह ने अपने गांव सहित कैमूर, बिहार और भारत के नाम का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. धर्मेंद्र को 12 साल की उम्र में पहली बार सिर से नारियल तोड़ने का ख्याल आया. तब से लेकर आज तक कठिन परिश्रम करके धर्मेंद्र ने कई विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज (Dharmendra Breaks Coconut On His Head) किए.
पहली और दूसरी कोशिश में सिर फटा: धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार जब मैं मां मुंडेश्वरी के धाम गया था तो देखा कि सभी लोग नारियल प्रसाद चढ़ाने के बाद नीचे जमीन पर नारियल तोड़ रहे हैं, मेरे दिल में ख्याल आया कि नारियल को अपने सिर पे तोड़ कर चढाऊँ. उस समय ही मैने नारियल को सिर पर मार कर तोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन पहली बार नारियल नहीं टूटा सिर फट गया था. इसके बाद दूसरी बार संकटमोचन मंदिर बनारस में भी सिर फट गया. लेकिन मैंने हार नहीं माना, अपना अभ्यास जारी रखा और देखते ही देखते मेरा सिर लोहे से भी मजबूत हो गया और मेरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुरू हो गया.
