कैमूर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद, सदमे में किसान

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:28 PM IST

कैमूर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद

किसानों की मानें तो इस मौसम में कभी भी बारिश या ओलावृष्टि नहीं हुई थी. इस बार की ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बेमौसम बरसात और ऊपर से ओलावृष्टि ने हमारी कमर ही तोड़ दी है.

कैमूर (भभुआ): बिहार में बुधवार को बेमौसम बारिश से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. कैमूर में ओलावृष्टि से सरसों की फसल बर्बाद हो गई. जिले के दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान ( Mustard crops ruined in Kaimur) हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, 13 जनवरी तक अलर्ट जारी

बीते कुछ दिनों से मौसम में आई खराबी और आसमान में बादल छाए रहने से किसान डरे सहमे थे. वहीं, बुधवार को प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया. नतीजा बारिश के साथ ओलावृष्टि से दुल्हन जैसी सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. एक तरफ किसान इस समय खाद की किल्लत को लेकर परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा भी दोहरी मार दे रहा है.

देखें वीडियो


अटरियां के किसानों ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में लगी भारी मात्रा में सरसों, केराव और आलू की फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो सारे फसल बर्बाद हो जाएंगे और हम किसानों को बड़ा घाटा उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - बिहार में आज से शुरू हो रहा है प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण

किसानों की मानें तो इस मौसम में कभी भी बारिश या ओलावृष्टि नहीं हुई थी. इस बार की ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बेमौसम बरसात और ऊपर से ओलावृष्टि ने हमारी कमर ही तोड़ दी है. सिर्फ फसलों को उगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं. अगर इससे अधिक बारिश हुई तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.