कैमूर में CDPO ने किया पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा खास ख्याल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:17 PM IST

बिहार के कई जिलों में राष्ट्रीय पोषण परामर्श केंद्र के जरिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी कड़ी में कैमूर CDPO ने भी राष्ट्रीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्धघाटन किया.

कैमूर: भभुआ में समेकित बाल परियोजना कार्यालय के पास राष्ट्रीय पोषण परामर्श केंद्र (nutrition counseling center) बनाया गया. जिसका भभुआ सीडीपीओ सरिता कुमारी (CDPO Sarita Kumari) ने उद्धघाटन किया.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: तिरंगा भोजन से सजा बाल विकास परियोजना कार्यालय, 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का दिखा थीम

इस मौके पर 6 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया और महिलाओं की गोद भराई का रसम की गई. इस कार्यक्रम में सभी सेविका सहायिका एवं विभाग के कर्मी हुए शामिल हुए.

भभुआ सीडीपीओ सरिता कुमारी ने बताया कि यह राष्ट्रीय पोषण माह पूरे देश में विभागीय आदेश पर मनाया जा रहा है. ताकि लोग पोषण को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और पोषण वाले ही सामग्रियों को खाने में इस्तेमाल करें. ताकि उनका शारिरिक हेल्थ सही रह सके.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज 6 माह के बच्चों को भी अन्नप्राशन कराया गया है और जो गर्भवती महिला हैं उनकी गोद भराई भी की गई है.

'हमारे विभाग के द्वारा जिला के हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को हाथ धुलना और अपने आस पास साफ सफाई रखना और बच्चों को भी साफ रखना एंव पोषण वाले खदान को खाने के लिये भी जागरूक किया जा रहा है'- सरिता कुमारी, सीडीपीओ

ये भी पढ़ेंः मिलिए बिहार के 'PK' से.. सिर पर पीला हेलमेट और गले में रेडियो

उन्होंने बताया कि यह जिला के हर गांव में पहले से ही किया जा रहा है. ताकि लोग पोषण के प्रति जागरूक हो सकें. इसके साथ ही उन्होंने अपील किया है कि जब तक बच्चें दो साल के नहीं हो जाते हैं, तब तक मां का ही दूध पिलाएं और जब बच्चा 6 माह का हो जाये तो उसको ठोस पोषण वाला खाना खिलाये. ताकि हमारे देश ले लोगों में पोषण की मात्रा बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.