जहानाबाद में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:10 PM IST

जहानाबाद में जमीन कारोबारी की हत्या

जहानाबाद में जमीन कारोबारी की हत्या हुई है. अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वह फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहा था. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में जमीन कारोबारी की गोली मारकर (Land Trader Shot Dead In Jehanabad) हत्या हुई है. अज्ञात बदमाशों ने घटना को (Murder In Jehanabad) अंजाम दिया है. मामला जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले का है. कारोबारी भीटी हाई स्कूल में आयोजित फुटबॉल मैच देखकर अपने घर श्यामनगर लौट रहा था. जैसे वह घर के पास पहुंचा दो बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें कारोबारी को दो गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. घटना से इलाके में दशहत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, शव को तेजाब से जलाया

फुटबॉल मैच देखकर लौट रहा था: मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ला निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है. वह जमीन की खरीद-ब्रिक्री का कारोबार करता था. वह भीटी हाई स्कूल में आयोजित फुटबॉल मैच देखने गया था. मैच देखने के बाद वह अपने घर लौट रहा था. घर के समीप ही दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. कारोबारी को दो गोली लगी. जिसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं: मृतक की पत्नी रेखा कुमारी का कहना है कि उसका पति जमीन खरीद बिक्री का (Jehanabad Crime News) कारोबार किया करता था. जिसको लेकर जमीन से संबंधित मामले में शहर के कई लोगों से दुश्मनी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. इलाके में हत्या के बाद तनाव का माहौल है. ऐसे में पुलिस बल को तैनात किया गया. साथ ही अस्पताल में पुलिस की टीम कैम्प कर रही है.

Last Updated :Aug 29, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.