जहानाबाद में एक पत्नी को अपने पति का पैर नहीं दबाना महंगा पड़ गया नाराज पति ने लकड़ी के पीढ़ा से पत्नी की हत्या Murder of woman in jehanabad कर दी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है पढ़ें पूरी खबरजहानाबादः शादी के समय पति और पत्नी सात फेरे लेते हैं और आग को साक्षी मानकर जीवन भर एकसाथ रहने की प्रतिज्ञा लेते हैं लेकिन जब एक पत्नी ने अपने पति का पैर दबाने से मना किया तो पति जल्लाद बन गया नाराज पति ने लकड़ी के पीढ़ा से सर पर वार कर दिया इसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ Husband Murder Wife In Jehanabad दी सनसनीखेज वारदात बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर इलाके का है मृत रिंकी कुमारी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है ये भी पढ़ें जहानाबाद घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन खुद का भी गला रेता दोनों की तड़प तड़पकर मौतपति का पैर नहीं दबाने पर पत्नी की हत्यामृत रिंकी कुमारी के पिता सुरेश सिंह की शिकायत पर प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपी पति मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि आरोपी पति सनकी प्रवृति का है और उसका पहले से इलाज भी चल रहा है रवि भूषण मखदुमपुर थानाध्यक्ष लकड़ी के पीढ़े से ले ली पत्नी की जानः सनसनीखेज वारदात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव की है इस घटना के बाद पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मखदुमपुर थाना के छकौड़ी बिगहा गांव निवासी मुन्ना शर्मा ने अपनी पत्नी रिंकी देवी से गुरुवार की रात पैर दबाने को कहा था जब पत्नी ने तबीयत खराब होने के कारण ऐसा करने में असमर्थता जताई तो पति आग बबूला हो गया फिर क्या था आव न देखा तावउसने लकड़ी के बने पीढ़े से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गईमृतक की सूचना पर पुलिस पहुंची गांवः घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतक रिंकी कुमारी के मायके वाले को दी इसके बाद रिंकी के पिता सुरेश सिंह ने मखदुमपुर थाने को अपनी पुत्री की हत्या की सूचना दी मृतक रिंकी कुमारी का मायके औरंगाबाद जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के कोच्चि गांव है जैसे ही मृतक के पिता सुरेश सिंह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मखदुमपुर थाने की पुलिस के साथ छकौड़ी विगहा पहुंचे आरोपी पति और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया ये भी पढ़ें जहानाबाद प्रेमी से मिलने पर लगाई रोक तो पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या