जहानाबाद: सूफी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, कार्यक्रम स्थगित करने का मिला सुझाव

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:07 PM IST

जहानाबाद जिला प्रशासन की बैठक

जहानाबाद में आयोजित होने वाले सूफी महोत्सव को लेकर डीएम ने अहम बैठक की. इस दौरान बीबी कमाल मकबरा के सदस्यों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस वर्ष सूफी महोत्सव को स्थगित किया जाए.

जहानाबाद: जिले में हर साल आयोजित होने वाले सूफी महोत्सव को लेकर डीएम नवीन कुमार ने बैठक की. उनकी अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बीबी कमाल मकबरा के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस साल सूफी महोत्सव न आयोजित करने का सुझाव दिया.

दरअसल, बीबी कमाल मकबरा के सदस्यों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस वर्ष सूफी महोत्सव को स्थगित किया जाए. साथ ही सूफी महोत्सव के दिन होने वाले कार्यक्रम आयोजन, मेला पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

जहानाबाद जिला प्रशासन की बैठक
जहानाबाद जिला प्रशासन की बैठक

एहतियात के साथ की जाएगी चादरपोशी
बैठक में कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस साल सदस्यों द्वारा ही आगामी 10 सितम्बर को चादरपोशी की जाएगी. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा. वहीं 11 सितम्बर जिला प्रशासन की ओर से बीबी कमाल के मकबरे पर चादर पोशी की जाएगी. इस अवसर पर किसी भी प्रकार का कोई अन्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहत्र्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला अभियंता, जिला परिषद्, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको, अंचल अधिकारी, काको, चेयर मैन, कायनात फाउडेण्शन, काको मो. शकील अहमद काकवी, कमिटि के सदस्य सैयद शाह मोहम्मद सदरउद्दीत, लईक अहमद रज्जाक, तमन्ना आलम, तनवरी आलम, कलामउद्दीन पुर्व मुख्य पार्षद, नगर परिषद, जावेद आलम, मो. तनवीर अहमद सहित अन्य पदाधिकारी और कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 9, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.