जमुई में दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर महिला को लाठी-डंडों से पीटा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:36 PM IST

जमुई में महिला को दबंगों ने पीटा

जमुई में जमीन विवाद (Land Dispute In Jamui) को लेकर दबंगों ने एक महिला की लाठी-डंडों से पिटायी कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui Crime News) में दंबगों ने एक महिला को लाठी-डंडों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल (Dabanggs Beat Up Woman In Jamui) कर दिया. पीड़ित महिला अपने जमीन पर हो रहे कब्जे का विरोध कर रही थी. ये मामला झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव का है. पीड़ित महिला ने बताया कि गोतिया के लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे थे. विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल

लाठी-डंडों से पीड़िता को पीटा: जानकारी के मुताबिक घायल महिला की पहचान कानन गांव निवासी नरेश शाह के पत्नी सुनीता देवी 40 वर्ष के रूप में हुई है. उसकी जमीन पर गोतिया लक्ष्मी साह घर बना रहे थे. जब वह कब्जे का विरोध करने के लिए बोलने गयी तो आरोपी और उसके भाईयों ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता का कहना है कि वह सिर्फ इतना बोलने गयी थी कि विवादित जमीन की नापी करा ले. उसके बाद घर का निर्माण किया जाए.

"हिस्सेदारी में गोतिया के साथ जमीन है. लक्ष्मी साह उसी जमीन पर अपना घर बना रहा था. मैं बोलने गयी कि घर बनाने से पहले नापी करा ले. जिसके बाद आरोपी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीट दिया" - सुनीता देवी, पीड़िता

महिला के आंख पर लगी गंभीर चोट: घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को पहले नजदीकी झाझा निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला के आंख के पास गंभीर चोट लगी है. फिलहाल मामले की शिकायत थाने में नहीं की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.