सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची महिला गिरफ्तार, थाना फूंकने के मामले में 9 साल से चल रही थी फरार

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:16 PM IST

सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची महिला गिरफ्तार

गोपालगंज में सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची एक मामले में फरार चल रही महिला प्रत्याशी को 9 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. माया देवी सरपंच पद के लिए नामांकन करने कुचायकोट प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यालाय स्थित नामांकन स्थल पहुंची थी जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में (Crime in Gopalganj) बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में नामांकन करने पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला बड़हरा पंचायत (Barhra Panchayat) की निवासी माया देवी बताई जा रही हैं जो सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची थी. गिरफ्तार महिला प्रत्याशी पर गोपालपुर थाना (Gopalpur Police Station) फूंकने के खिलाफ नामजद आरोपी थी जो 9 वर्षो से फरार चल रही थी.

ये भी पढ़ें- त्योहारों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होगी यात्रियों की कोविड जांच

दरअसल, गोपालगंज के कुचायकोट प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यालाय स्थित नामांकन स्थल से गोपालपुर थाना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला बड़हरा पंचायत के बड़हरा गांव निवासी माया देवी बताई जा रही है जो सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची थी. गिरफ्तार महिला प्रत्याशी पर गोपालपुर थाना फूंकने के खिलाफ नामजद आरोपी थी.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- कटेया व पंचदेवरी प्रखण्ड में मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह
बताया जा रहा है कि वर्ष 2003 में बड़हरा गांव निवासी एक युवक बाइक के धक्के से जख्मी हो गया था. बाइक सवार युवक उसी गांव का निवासी था जिसे आक्रोशित लोगों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. जख्मी युवक को गोरखपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को थाना के सामने रख कर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने गोपालपुर थाने को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में करीब 32 लोगों को नामजद किया गया था जिसमें कुछ लोगों ने बेल करा लिया था. कुछ लोग फरार थे. इस घटना में बड़हरा गांव निवासी माया देवी भी नामजद आरोपी थी जो शनिवार को बड़हरा पंचायत से सरपंच पद के लिए नामांकन करने पहुंची थी तभी किसी ने गोपालपुर थाने को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार अपने दलबल के साथ नामांकन स्थल पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढें- गोपालगंज: पंचायत चुनाव के लिए जनसंपर्क के दौरान खूनी संघर्ष, चली गोलियां

ये भी पढें- पंचायत चुनाव: 20 अक्टूबर से होगा कुचायकोट प्रखंड में नामांकन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप स नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.