जमुई: वांछित हार्डकोर नक्सली कमांडर केला यादव गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:58 PM IST

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जमुई में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान हार्डकोर नक्सली कमांडर केला यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. उसके कब्जे से देशी कट्टा व नक्सली पर्चा बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई: बिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) द्वारा नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान (Search Campaign) के दौरान मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली (Hardcore Naxali) को गिरफ्तार किया है. हार्डकोर नक्सली कमांडर (Naxali Commander) केला यादव (Kela Yadav) को एक कट्टा एवं नक्सली पर्चा (Naxalite Letter) के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने चोरमार छोड़ चकाई के जंगलों को बनाया नया ठिकाना

बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसएसबी (SSB) की 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिन्हा एवं जमुई एसपी प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार, एसएसबी 16वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर पीके मंडल एवं चरका पत्थर थाना प्रभारी राजा राम शर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान बरमोरिया के जंगली इलाके में चलाई जा रही थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने एक हार्डकोर नक्सली कमांडर केला यादव को एक कट्टा एवं नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.

ये भी पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त हुआ ऑटो तो खुल गया राज, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली केला यादव पर खैरा थाना में कांड संख्या 24/14 के तहत मामला दर्ज है. उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वहीं पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. छापेमारी अभियान में एसआई वीरेंद्र कुमार, एएस आई चतुर सिंह, हेड कांस्टेबल माजिद बाबा पटेल, शरण गोयरी, सिपाही बुल्लू राय व कैलाश राय सहित बड़ी संख्या में एसएसबी जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Jamui News: 190 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बताते चलें कि कुछ दिन पहले जमुई में नक्सली (Naxali) सुनील मरांडी (Sunil Marandi) बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसबी (SSB) ने नक्सली के घर संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कार्बाइन (Carbine), दो मैगजीन, तीन नाइन एमएम की गोली बरामद कर लिया. लेकिन नक्सली मौके से फरार हो गया था. नक्सली सुनील मरांडी कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा का अहम सहयोगी रह चुका था.

ये भी पढ़ें- Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या

ये भी पढ़ें- Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.