जमुई में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 1:22 PM IST

jamui

जमुई जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. मतदाता अपनी पसंद की गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

जमुईः बिहार के जमुई (Jamui) में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. आज हो रहे मतदान से 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. सुबह से ही लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोग कतारों में लगे हुए हैं. इसी बीच सिकंदरा प्रखंड से कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम (EVM) खराब होने की शिकायतें मिली है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: नहीं हो रहा कोरोना के नियमों का पालन, बिना मास्क के लोग डाल रहे वोट

ज्ञात हो कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखण्ड के 13 पंचायतों में कुल 109233 (एक लाख नौ हजार दो सौ तैतीस) मतदाता शुक्रवार को 1095 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 57867 पुरुष एवं 51366 महिला मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे. यहां 94 पंच, चार वार्ड सदस्य एवं एक जिलापरिषद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं जिला परिषद मिलाकर कुल छह पदों के लिए 182 बूथों पर मतदान हो रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-Panchayat Election 2021: औरंगाबाद में पहले चरण के मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी

सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू होना था लेकिन शुरुआत में ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगीं. प्रखण्ड के सभी 13 पंचायतों में मुखिया 123, पंचायत समिति 88, सरपंच 61, वार्ड सदस्य 665, पंच 257 एवं जिला परिषद के पूर्वी भाग से एक मात्र निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी दुलारी देवी को छोड़कर पश्चिमी भाग संख्या से जिला परिषद के 10 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में भाग्य आजमा रहे हैं.

बता दें कि चुनाव के लिए 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 11 सहायक मतदान केंद्र तथा 171 मूल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावे चार चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इसमें 33 नक्सल प्रभावित एवं 30 अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं.

17 सेक्टर बनाया गया है. इनमें 17 थानाध्यक्ष व एक-एक वरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था में चार सीआरपीएफ, चार एसएसबी एवं तीन एसटीएफ की कंपनी की तैनात की गई है.

वहीं, मतदान केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है. जिन मतदान केंद्रों पर पांच सौ से अधिक मतदाता हैं, वैसे पीठासीन पदाधिकारी को मतदान तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतदान में खलल डालने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.