जमुई में नक्सली कमांडर हाथ आने से पहले ही फरार, हथियार और नक्सल सामग्री जब्त

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 6:20 PM IST

जमुई में नक्सलियों का हथियार बरामद

जमुई में नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ने लगी है. ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation Against Naxalites In Jamui) चलाया. जिसमें सुरक्षा बलों के हाथ भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार लगे हैं. हालांकि, नक्सली कांमडर सुनील मरांडी (Naxalite Commander Sunil Marandi) अपने दस्ते के साथ भागने में सफल हो गया.

जमुई: बिहार के जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो देसी राइफल, दो देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में नकली सामाग्री बरामद (Weapons Of Naxalites Recovered in Jamui) किया है. बीते सोमवार की शाम जमुई एसपी शौर्य सुमन और 16वीं एसएसबी बटालियन के कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी अपने दस्ते के साथ जिले के चरका पत्थर थाना के कथावर जंगल के पहाड़ियों में पहुंचा है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

जगंल का फायदा उठाकर कमांडर फरार: गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी, चरका पत्थर थाना की पुलिस और नक्सल एवं तकनीकी सेल के जवानों ने उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों का मूवमेंट दिखा. जिसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी की. लेकिन नक्सली कमांडर सुनील मरांडी और उसके दस्ते को इसकी भनक लग गयी और जंगल का फायदा उठाकर गिरिडीह की ओर फरार हो गए. भागने के क्रम में नक्सली अपना हथियार और सामान छोड़ गए.

यह भी पढ़ें: नालंदा का CRPF जवान नक्सली मुठभेड़ में शहीद, तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव लाया जा रहा पार्थिव शरीर

बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश: सुरक्षा बलों ने मौके से दो देसी राइफल, दो पीस हथियार वट का बीता, 3 बैरल दो देसी कट्टा, तीन पीस 8एमएम जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया. मिली रही जानकारी के अनुसार एरिया कामंडर अपने दस्ते के साथ इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों के इस कार्रवाई से उसके मंसूबे पर पानी फिर गया. सुरक्षाबल गिरिडीह के जंगलों में फरार नक्सलियों की तलाश कर रही है.

"जमुई अधीक्षक और 16वीं एसएसबी बटालियन के कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली कमांडर सुनील मरांडी अपने दस्ता के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चरका पत्थर थाना के कथावर जंगल के पहाड़ियों में छुपा हुआ है. गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया" -ओमकारनाथ सिंह, एएसपी अभियान

Last Updated :Sep 27, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.