Crime In Jamui : जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या, बड़े की हालत नाजुक

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:33 AM IST

etv bharat

थमहन गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जमीन का यह विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

जमुई: बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद (Murder Over Land Dispute) को लेकर दबंगों ने टांगी से वार कर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी. साथ ही मृतक के बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. घटना में मृतक की पहचान थमहन गांव निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव (40 वर्षीय) के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान बीरो यादव के रूप में की गई है.

मामला चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थमहन गांव (Murder In Thaman Village) का है. घटना के संबंध में मृतक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि उनके मामा द्वारा पूर्व में ही दो बीघा जमीन उन्हें दिया गया था. जिससे वह जुताई करते आ रहे थे. वहीं एक साल पहले उनके चचेरे भाई मथुरा यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि जब मामा ने जमीन दिया है, तो इसमें मेरा भी हिस्सा होगा. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने उमेश यादव का रास्ते में घेर लिया. जहां मथुरा यादव, पवन यादव, नरेश यादव, रेवा यादव, जोवा यादव, शिवम यादव, लक्ष्मण यादव, सोनमन यादव, रमिन यादव, वितुल यादव सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई. मारपीट की सूचना के बाद बड़े भाई बीरो यादव छुड़ाने के लिए पहुंचे, तो उसे भी टांगी से वार कर घायल कर दिया गया. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में हत्या का केस वापस नहीं लेने पर दंबगों ने की फायरिंग, दो घायल

घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चर रहे हैं. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर उमेश यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पहले भी पुलिस को सूचना दी जा चुकी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही दबंगों का पता लगाकर गिरफ्तारी कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.