Jamui Crime News: सो रहे शख्स के मुंह में मारी गोली, एक्स-रे रिपोर्ट से खुला राज

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:48 PM IST

जमुई में फायरिंग

जमुई जिले के बेलाटांड गांव में एक शख्स को सोये अवस्था में गोली मारी (Man shot in Jamui) गई है. घटना में 47 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जमुई: बिहार के जमुई में फायरिंग (Firing in Jamui) का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने शख्स को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार जिले में शख्स को सोये अवस्था में गोली मारी (Shot Man in Jamui) गई है. हमलावरों के हमले में 47 वर्षीय शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिले के झाझा थाना क्षेत्र का बेलाटांड गांव (Jhajha Police Station Area) का मामला है. घायल शख्स की पहचान बेलाटांड निवासी कैलाश यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- वीडियो गेम खिलाड़ी को दिल दे बैठी नाबालिग बच्ची.. भागकर रचाई शादी.. ऐसे लगा लव स्टोरी पर BREAK

अज्ञात लोगों द्वारा किए गए इस हमले में पहले तो घायल के परिजनों को लगा कि मुंह में किसी भारी चीज से प्रहार (Deadly attack on man in Jamui) किया गया है, लेकिन मंगलवार की दोपहर को एक्स-रे रिपोर्ट देखकर परिजन सहित गांव वालों के होश उड़ गए. एक्स रे रिपोर्ट के मुताबिक घायल व्यक्ति कैलाश यादव के मुंह मे गोली मारी गई है. जो जबड़े से होते हुए निकल गई. वहीं, रिपोर्ट देखने के बाद ही घायल के परिजन तुंरत थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

देखें वीडियो

वहीं, घायल कैलाश यादव को झाझा के एक निजी अस्पताल मे भर्ती किया गया है. परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कैलाश यादव अपने घर के ऊपर पुआल की बनी झोपड़ी में अपने 12 वर्षीय छोटे बेटे दयानंद के साथ सोया हुआ था, जिसके बाद अचानक आवाज सुनाई दी. हमले के बाद शख्स के साथ में सोये बेटे ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे घर के सभी सदस्यों ने तुंरत छत पर पहुंचकर देखा तो उनके मुंह से खून निकल रहा था. उस वक्त घर के सदस्यों को अनुमान नहीं था कि किसी ने उनके मुंह में गोली मारी है.

ये भी पढ़ें- जमुई: भागकर की शादी, पत्नी हुई गर्भवती तो पीटा और छोड़कर हुआ फरार, जच्चा-बच्चा की मौत

सभी लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि मुंह मे किसी चीज से प्रहार किया गया है. जिसके बाद तुरंत घायल को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. वहीं, बेहतर इलाज के लिये शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है. जहां, डाॅक्टर के द्वारा एक्स-रे करने के लिए कहा गया तो पता चला कि उनके मुंह में गोली मारने का निशान है. घायल के पुत्र ने बताया कि जैसे ही वो आवाज सुनकर उठे तो दो लोग मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांधे हुये थे, जो मकान के दूसरे हिस्से से भाग निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.