जमुई MLA ने विधानसभा में उठाए खेल और खिलाड़ियों के मुद्दे, स्टेडियम के निर्माण में देरी पर किए सवाल

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 8:22 PM IST

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने स्टेडियमों के निर्माण व रखरखाव के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पेश किया. साथ ही अपूर्ण स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराने, निर्मित स्टेडियमों की गुणवत्ता की जांच कराने और खेल विकास समिति के गठन को लेकर संबंधित मंत्री से सवाल किया.

जमुई: 17वीं बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislative Assembly) के आखिरी दिन प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मानक स्टेडियमों के निर्माण व रखरखाव के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया.

ये भी पढ़ें- जानें श्रेयसी सिंह ने विधानसभा में क्यों कहा- '..कौन सीखा है सिर्फ बातों से, सबको एक हादसा जरूरी है'

श्रेयसी सिंह ने पेश किया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार के 38 जिलों के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर 302 स्टेडियम निर्माण के लिए 69 करोड़ 57 लाख 66 हजार 993 रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 302 स्टेडियमों में अब तक 122 स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. 66 स्टेडियम निर्माणाधीन हैं और निर्मित 114 स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

''निर्मित स्टेडियम के रख रखाव, प्रबंधन और उपयोगिता के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग (Art Culture and Youth Department Bihar) द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश में परिवर्तन कर सोसायटी के माध्यम से रख रखाव, प्रबंधन हेतु राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर खेल विकास समिति के गठन की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.''- श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

निर्माणाधीन स्टेडियम को लेकर पूछा सवाल: इन सभी को देखते हुए अपूर्ण स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराने, निर्मित स्टेडियमों की गुणवत्ता की जांच कराने और खेल विकास समिति (Sports Development committee) के गठन के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) का ध्यान आकृष्ट करने के लिए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बिहार विधान सभा में पेश किया.


ये भी पढ़ें- हाफ मैराथन में दिखा पटना वासियों का जोश, श्रेयसी सिंह बोलीं- 'सेहत के लिए दौड़ना बेहद जरूरी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.