जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:45 PM IST

जमुई में नक्सलियों

जमुई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी ( Anti Naxal Operation in Jamui) मिली है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकार भारी मात्रा में विध्वंसक सामग्री को बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुईः बिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Huge Amount OF Arms And Ammunition Recovered In Jamui) के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नक्सली इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. जमुई पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

पढ़ें- कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, दर्ज हैं 14 केस



बड़ी वारदात की थी तैयारीः एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी माओवादी संगठन की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी में लगे हुए थे. नक्सलियों की ओर से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार सहित कई विधंसक सामानों को छुपा कर रखा गया था, इस बात की पुष्टि हुई है की माओवादी संगठन पूर्वोत्तर बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के शीर्ष नेता प्रवेश दॉ उर्फ अनुज , बालेश्वर कोड़ा , अर्जुन कोड़ा और अन्य साथियों के साथ मिलकर जमुई क्षेत्र में किसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पर काम कर रहे थे.

179 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर मिलेः सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई और कमांडेंट 215 बटालियन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा के जंगली इलाके और रतोम पहाड़ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसटीएफ चीता, बरहट थाना की पुलिस टीम, जमुई नक्सल सेल सहित केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे. इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 179 पीस, इंसास एल एमजी मैगजीन 10 पीस, इंसास राइफल मैगजीन 04 पीस, जेलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 03 पीस, ड्रैगन लाइट 01 पी, नक्सली ड्रेस, नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सल साहित्य, नक्सल लेटर पैड, 1000 लीटर क्षमता वाला पानी की टंकी सहित कई अन्य सामान मिला है.

पढ़ें- जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार



नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.