जमुई कोर्ट से फरार कैदी मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड: एसपी

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:17 PM IST

जमुई में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

कुछ दिनों पहले जमुई कोर्ट से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों (Four Policemen Suspended In Jamui) को सस्पेंड कर दिया गया.

जमुई: बिहार के जमुई में एक कैदी कोर्ट में पेशी के बाद हजात ले जाने के क्रम में हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार (Prisoner Escaped from Jamui court) हो गया था. इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों ने चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही फरार कैदी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. जुमई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने पुलिसकर्मियों की सस्पेंशन की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलागों ने फरार कैदी के खिलाफ टाउन थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही घटना के वक्त प्रतिनियुक्त चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जमुई कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, आर्म्स एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी

ऐसा हुआ था कोर्ट से कैदी फरार: बीते 28 सितंबर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कैदी राम रतन पांडे उर्फ ददवा को सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद पुलिस उसे वापस हाजत लेकर जा रही थी. इसी दौरान वह हाथा से हथकड़ी निकालने में कामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इसी मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, जो कैदी के फरार होने के समय ड्यूटी पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें: जेल की जगह घर जाने वाले आनंद मोहन प्रकरण में SP लिपि सिंह का एक्शन, छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

हर्ष फायरिंग मामले में भी FIR दर्ज: जमुई के सिकंदार थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था. जिसमें बार वाला के डांस के साथ हर्ष फायरिंग की गई थी. इस मामले पर जानकारी देते हुए जमुई एसपी ने बताया कि फायरिंग कर रहे शख्स की पहचान कर ली गयी है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि विगत माह जिले में 454 गिरफ्तारी हुई है. जिसमें हत्या के कुल 22 मामले शामिल हैं.

"जमुई कोर्ट से एक कैदी भाग गया था. उस संबंध में हमलोगों ने टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराकर निरंतर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहां पर जो प्रतिनियुक्त चार पुलिसकर्मी थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी" - शौर्य सुमन, एसपी, जमुई

"त्यौहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम": एसपी ने बताया कि जिले में त्यौहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हर जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, जो वाहन चेकिंग के अलावा संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखेंगे. हेलमेट नहीं पहने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.