गोपालगंज पहुंचे तेजस्वी यादव, थावे दुर्गा मंदिर में की पूजा अर्चना

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 1:28 PM IST

तेजस्वी यादव आज पत्नी संग पहुंचेगे पैतृक गांव

डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पैतृक गांव फुलवरिया आ रहे हैं, इसे लेकर गांव और परिवार के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.

गोपालगंजः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Visit With wife In Phulwaria) आज यानी 24 सितंबर को गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने सुप्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान मंदिर के पंडित ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ उन्हें पूजा कराई. पूजन के बाद वो मीरगंज के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने अपनी दादी मरछिया देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ये भी पढ़ें- राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें..

पत्नी राजश्री के भी आने की थी चर्चाः आपको बता दें कि लालू यादव की छोटी बहू राजश्री के भी अपने ससुराल फुलवरिया आने की चर्चा थी. लिहाजा स्वागत में कोई कमी नहीं रहे, इसलिए जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं थीं. लेकिन आज तेजस्वी यादव की पत्नी के यहां नहीं पहुंचने से गांव के लोगों को निराशा भी हुई है क्योंकि बहू के स्वागत में गांव के लोग आंखे बिछाए बैठे थे.

सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंदः वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान तेजस्वी यादव 25 सितंबर को फुलवरिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. डिप्टी सीएम के पहुंचने की सूचना पर गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः ससुराल में पहले नये साल पर मिल रहे प्यार से अभिभूत राजश्री यादव, कहा- काफी अच्छा लग रहा है

Last Updated :Sep 24, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.