RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:08 PM IST

RJD MLA donated one crore thirty five thousand from MLA Fund in Gopalganj

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले में राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने विधायक फंड से 01 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि दी है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड, दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद की जाएगी. वहीं, विधायक ने अन्य नेताओं से आगे बढ़कर मदद करने की अपील की है.

गोपालगंज: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण मरीजों के इलाज के लिए बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने 01 करोड़ 35 लाख की राशि डोनेट किया है. उन्होंने ये राशि विधायक फंड से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी को सौंपे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

इस राशि से 4 सौ बेड, दवा और पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद की जाएगी. इस राशि के डोनेट करने के बाद विधायक ने डीएम को एक लेटर लिखा है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि में से विधायक फंड से ये राशि दी जा रही है. इससे जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड, दवा, ऑक्सीजन और चिकित्सीय उपकरण की खरीद करें. ताकि कोरोना मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके.

RJD MLA donated one crore thirty five thousand from MLA Fund in Gopalganj
डोनेट करने के बाद लिखा पत्र

नेताओं से आगे आकर मदद करने की अपील
इसके अलावा उन्होंने कोरोना मरीजों की उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं को लेकर सरकारी नियमानुसार खरीद करने की अनुसंशा की. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में सभी दलों के नेताओं को आगे आकर मदद करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.