गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, SDM ने दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:28 PM IST

Panchayat Chunav

पंचायत चुनाव को लेकर बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार और एसडीएम राकेश कुमार मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज ( Gopalganj ) के विजयीपुर प्रखंड ( Vijayipur block ) के सभा कक्ष में एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) के तैयारी को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार और एसडीएम राकेश कुमार ने चुनाव को लेकर कई निर्देश दिए.

दरअसल, विजयीपुर प्रखंड में द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव 29 तारीख को होनी है, जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. चुनाव के बीच किसी तरह की कोई व्यवधान ना हो, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है.

ये भी पढ़ें- भयमुक्त और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए रहेगी भारी सुरक्षा व्यवस्था, हर चरण में एक लाख पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

सभागार कक्ष में एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व मे अधिकारियों के साथ बीडीओ, प्रभारी निरीक्षक एवं शिक्षकों आदि के साथ हुई बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए. पंचायत चुनाव से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली.

एसडीएम ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में कितने मतदान केंद्रों पर शांति भंग बवाल या बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुई या उक्त मतदान केंद्रों में से कौन बूथों पर बवाल मतदान के समय अशांति या बूथ कैपचरिंग होने की संभावना है. इस संबंध में जानकारी एकत्र की गई है.

ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है बिहार में अबतक कितनी बार हुए पंचायत चुनाव, 24 साल तक इलेक्शन पर क्यों रही रोक?

उन्होंने कहा कि 29 तारीख को होने वाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसके लिए अभी से ही तैयारी की जाए. एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व भय मुक्त चुनाव कराना हमारी प्रथमिकता है. जो अशान्ति फैलाने वाले लोग हैं, उनपर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.