गोपालगंज में व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की तफ्तीश में जुटी पुुलिस

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 12:19 PM IST

गोपालगंज में व्यक्ति का शव

गोपालगंज में व्यक्ति का लाश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर तलाशी करने में जुटी है. परिजनों की मानें तो कहा जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव को गांव से बाहर फेंक दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में व्यक्ति का शव बरामद (Man Dead Body Recovered In Gopalganj) किया गया है. नगर थाना क्षेत्र के नगर थाने में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. मामला छवहीं गांव का बताया जाता है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: घर में शराब पीकर घुस जाते थे बदमाश, महिला ने मना किया तो ईंट-पत्थर से कूचकर की हत्या

दरअसल, यह मामला गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र (Nagar Police station Saharsa) स्थित गांव छवहीं का है. जहां एक 45 साल के व्यक्ति का शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक व्यक्ति की पहचान भैसही गांव निवासी नागेन्द्र पटेल के रूप में हुई.

परिजनों ने लगाया युवक की हत्या करने का आरोप: दरअसल सोमवार की रात बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी ऋषिकेश उपाध्याय के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर भैंसही जा रहा था. व्यक्ति देर रात जब अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी. तब परिजनों ने व्यक्ति के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन मोबाइल लगातार बंद आ रहा था. जिसके कारण परिजनों की चिंता और बढ़ गई तभी उनलोगों ने खोजबीन शुरु किया और आज सुबह व्यक्ति का शव छवहीं गांव के पास एनएच 27 के किनारे पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया.

परिजनों की मानें तो उसके शरीर पर जख्म के निशान नहीं मिला और सड़क से काफी दूरी पर छवहीं पुल के पास पानी भरे गड्ढे में शव पाया गया. जबकि उनके साथ बाइक चालक भी घायल बताया जा रहा है. जिसे डॉक्टरों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. परिजनों ने बताया कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पानी में फेंका गया है. बहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

Last Updated :Sep 27, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.