यूपी में हुए सड़क हादसे में गोपालगंज के 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 2:53 PM IST

gopalganj news

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. जबकि इस दुर्घटना में कई मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी मजदूर गोपालगंज जिले के रहने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बहराइच-सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना के चहलारीघाट पुल के निकट मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में गोपालगंज (Gopalganj News ) के तीन मजदूरों की मौत (Three Laborers Of Gopalganj Died) हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. चारों ओर चीख पुकार की आवाज गुंजने लगी. यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को दिया गया 5 लाख रुपये का चेक, जानिए क्या है नया रूल

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि यूपी के बहराइच-सीतापुर हाईवे पर मजदूरों को लेकर एक ऑटो सीतापुर में एक प्लाई वुड फैक्ट्री में कार्य करने जा रहा था. इसी बीच हरदी थाना के चहलारी घाट पुल के निकट जैसे ही ऑटो पहुंचा, वैसे ही दूसरी दिशा से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

इस भीषण टक्कर में टेंपो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग व पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकला. इस घटना में बिहार के महमदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी 20 वर्षीय शिव कुमार साहनी, 50 वर्षीय शंभू साहनी और 24 वर्षीय महेश महतो की मौत हो गई.

वहीं बलूहीबाजार निवासी 22 वर्षीय बेचू कुमार, 36 वर्षीय सुरेंद्र साहनी, 19 वर्षीय रवि कुमार, 22 वर्षीय नीतीश, आजमीनगर निवासी 32 वर्षीय मुकेश साहनी और टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पाकर एसओ भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- पटना बायपास पर सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक को फूंका

"काम करने के लिए टेंपो में बैठकर जा रहे थे. ब्रिज पर पहुंचते ही डीसीएम ने टक्कर मार दी. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई."-मृतक के परिजन

एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. एसओ ने बताया की डीसीएम को कब्जे में लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल इस घटना के बाद मृतको के गांव व घर मे मातम पसरा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.