गोपालगंज में बोलेरो से 24 पेटी शराब बरामद, दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:15 PM IST

गाड़ी से 24 पेटी शराब बरामद

गोपालगंज में शराब लेकर तेज गति से जा रही बोलेरो को उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर पकड़ लिया. गाड़ी से 24 पेटी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने देसी और विदेशी शराब के साथ-साथ वाहन को जब्त कर, दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब का अवैध कारोबार (Illegal Liquor Trade) तेजी से फलफूल रहा है. गोपालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से पुलिस ने 24 पेटी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. देसी व विदेशी शराब के साथ-साथ वाहन को भी जब्त कर कर लिया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: सदर सीओ का चोरी हुआ पिस्टल बरामद, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के रास्ते तेज गति से जा रही एक बोलेरो को देख, उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. वाहन की तलाशी के दौरान 24 पेटी शराब बरामद किया गया है. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी तभी एक लाल रंग के बोलेरो गाड़ी तेज गति में पार हो गई जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तत्तकाल उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- यूपी से इलाज के लिए गोपालगंज आई महिला की प्रसव के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उत्पाद विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखे देशी व विदेशी शराब के साथ-साथ वाहन को भी जब्त कर कर लिया. साथ ही दो शराब तस्करों को अपने हिरासत में ले लिया.

'पकड़े गए शराब तस्करों से किये गए पूछ ताक्ष में उन लोगो ने अपना नाम राहुल शर्मा व नागेंद्र शर्मा बताया है जो तमकुही रोड माल गोदाम से शराब लोड कर गोपालगंज में डिलीवर करने के लिए जा रहे थे. फिलहाल उत्पाद विभाग द्वारा दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.' : प्रकाश चन्द्र, प्रभारी, बलथरी चेकपोस्ट

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, SDM ने दिए कई निर्देश

ये भी पढ़ें- पति के नशे की लत से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.