गोपालगंजः घर की छत पर तिरपाल में गुजर रही जिंदगी, इस गांव में अब तक नहीं पहुंचा प्रशासन

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 1:55 PM IST

बाढ़ पीड़ित

गोपालगंज जिला इन दिनों बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त है. कई गांव में बाढ़ ने जो तांडव मचाया है, उसकी तस्वीर लगातार सानमे आ रही है. अब इस गांव का हाल देखिये.

गोपालगंजः जिले के बरौली प्रखण्ड के बघेजी गांव में बाढ़ का पानी चोरों तरफ फैल गया है. यहां के लोग छतों और उंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. गांव में चारो ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के राहत पहुंचाने के दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं.

उंचे स्थान पर पलायन कर रहे लोग
दअरसल, सारण तटबंध के अलावे कई बांध के टूटते ही छः प्रखण्ड के कई पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ के पानी तेजी से गांव में फैलने से लोगों को खाने-पीने और रहने की समस्या उतपन्न हो गई. लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. कुछ लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं.

पानी में डूबा इलाका
पानी में डूबा इलाका

नजर आई गांव की हृदय विदारक तस्वीर
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो कई गांव की हृदय विदारक तस्वीर नजर आई. यहां लोग बदतर हालात में रहने को विवश हैं. कुछ इसी तरह की तस्वीर गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बरौली प्रखण्ड बघेजी गांव की है. जहां लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण ये अपने घर की छत पर प्लास्टिक लगाकर रहने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: ग्रामीणों की जुगाड़ नाव के सहारे बिजलीकर्मियों ने ठीक की गांव की बिजली

पानी के बीच घरों में रह रहे लोग
वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं जो इसी पानी के बीच अपने घर में रहकर जीवन गुजार रहे हैं. लेकिन इन बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है. सरकार की तरफ से लगातार यह दावे किए जा रहे हैं कि बाढ़ पीड़ितों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है. लेकिन इनके दावे यहां आकर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं.

घर में पानी के बीच बाढ़ पीड़ित
घर में पानी के बीच बाढ़ पीड़ित

'प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं'
यहां के लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सुविधा नहीं मिल सकी है. हैलीकॉप्टर से महज दिखावा के लिए राहत सामग्री कुछ जगहों पर गिराई गई है. वहीं, प्लास्टिक वितरण भी कुछ लोगों को किया गया है. हम लोग काफी परेशान हैं. बस किसी तरह इस बाढ़ में जिंदगी काट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.