गोपालगंज के दलित बस्ती में लगी आग, दर्जनों घर जलकर हुए राख

गोपालगंज के दलित बस्ती में लगी आग, दर्जनों घर जलकर हुए राख
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास (Fire In Kataiya Police Station) दलित बस्ती गांव में 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. एक घर में बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक हो गया. पढ़ें पूरी खबर.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भीषण आग लगने (Fire In Gopalganj) से तबाही हुई है. जिले के कटैया थाना क्षेत्र के बेलही खास दलित बस्ती में देर शाम आग लगने से 1 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. वहीं 2 दर्जन से अधिक बकरी, 2 भैंस, सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गए. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायरबिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: बेतिया: गम्हरिया गांव में आग लगने से 2 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
स्थानीय लोगों द्वारा घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दलित बस्ती में लगी आगने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस अग्निकांड में गोरख मंडल, बलराम मंडल, रामप्रसाद राम, गुड्डू राम, अशोक राम, ब्रजेश राम की झोपड़ी जल कर राख हो गयी. वही बलराम मंडल की बेटी की शादी इसी माह मे होनी थी. शादी के लिए घर में सामान लाकर रखा था. बेटी को देने के लिए फर्नीचर इत्यादि समान खरीद कर घर में रखे थे. इस अगलगी में सब जल गया. डेबा मंडल की झोपडी भी जली है. जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 हजार रुपये भी जल गये.
ये भी पढ़ें: पटना: न्यू मार्केट में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सीओ ने दिया जांच का निर्देश: फिलहाल अगलगी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कटेया सीओ (Kataiya CO In Gopalganj) ने मामले की जानकारी ली. सीओ ने गांव के पीड़ितों से मुलाकात की. अग्निपीड़ितों को अनाज मुहैया कराया. पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि गांव में हुए इस अगलगी की जांच करें. सीओ के निर्देश पर पुलिस इस अगलगी की घटना में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
