कुत्ते को मारने से रोकने पर दो महिलाओं में दे-दना-दन, गोपालगंज सदर अस्पताल बना जंग का मैदान

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:46 PM IST

दो महिलाओं में दे दना दन

गोपालगंज सदर अस्पताल में दो महिलाओं में जमकर मारपीट (Fight Between Two Women in Gopalganj) हुई. सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि इस दौरान दोनों महिलाओं को अलग करने की बजाय मौजूद लोग वीडियो बनाते दिखे.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब दो महिलाएं आपस में उलझ गईं. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का बाल पकड़कर हमला किया. जमकर दोनों में मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे को दांत से भी काटा. मारपीट का वीडियो (Assault Video Viral in Gopalganj) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पाबंदी के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे VTR, कहा- बिहार का स्वर्ग है वाल्मीकिनगर

आपने अक्सर सुना होगा कि कुत्ते ने किसी इंसान को काट लिया लेकिन ऐसा शायद ही सुनने में आया होगा कि एक महिला को दूसरी महिला ने दांत से काट लिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में ऐसा ही कुछ हुआ. मिली जानकारी के अनुसार 25 साल की एक महिला ने 45 साल की महिला को आवारा कुत्ते को मारते हुए देखा.

गोपालगंज सदर अस्पताल में दो महिलाओं में मारपीट

उसके बाद उसने उस महिला को रोकने की कोशिश की. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद ने ऐसा रूप धारण किया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूसों की बरसात कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि जब यह लड़ाई चल रही थी तो वहां काफी संख्या में लोग भी वहां मौजूद थे. लेकिन एक व्यक्ति को छोड़कर कोई भी इन दोनों महिलाओं के झगड़े को छुड़ाने आगे नहीं आया.

मारपीट कर रही ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही थीं. करीब आधे घंटे तक दोनों महिलाओं के बीच मारपीट होती रही. आपस में लड़ती इन महिलाओं को देख अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि, बाद में अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को भगा दिया. दोनों महिलाएं अस्पताल में किस लिए पहुंची थीं. इसकी जानकारी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- कैमूर में 'बीमार' पड़ी एम्बुलेंस, खुली स्वास्थ्य सुविधा की पोल

ये भी पढ़ें- नए साल में तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- खरमास के बाद निकलेंगे बेरोजगारी यात्रा पर

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.