नदी की धारा में डूबा किसान.. दूसरे ने तैरकर बचाई जान, खेत देखने जा रहे थे नदी पार

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:52 PM IST

Farmer missing while crossing river in Gopalganj

गोपालगंज में अपने खेत को देखने के लिए दो किसान गंडक नदी पार कर रहे थे. इस दौरान नदी के तेज धारा के कारण दोनों किसान बहने लगे. जिसमें एक लापता बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी (Gandak River) पार कर रहा किसान डूब गया. इस दौरान दूसरे ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई. लापता किसान (Farmer missing) की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों ने देर शाम तक की गई. लेकिन लापता हुए किसान का कोई पता नहीं चला. लापता किसान की पहचान जिले के विशंभरपुर थाने के कालामटिहनिया गांव के वार्ड तीन निवासी बबन यादव के पुत्र 42 वर्षीय सुमन यादव के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें - सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा

घटना के संबंध बताया जाता है कि सुमन यादव और मैनेजर यादव खेत देखने गंडक के उस पर तैर कर जा रहे थे. नदी के तेज धारा के कारण दोनों किसान बहने लगे. इस दौरान मैनेजर यादव में किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन सुमन यादव लापता हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से लापता किसान की खोज बिन शुरू की. लेकिन देर शाम तक किसान का कोई पता नहीं चला.

परिजनों के अनुसार गंडक नदी का पानी कम था. नदी पार कर उस पार सभी किसान खेती करने के लिए जा रहे थे. गेहूं की खेती की शुरुआत करने के लिए सभी किसान सोमवार की सुबह जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों और परिजनों ने एसडीआरएफ के टीम को मौके पर बुलाने की मांग की है. फिलहाल, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक लापता किसान की बरामदगी नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.