बच्ची के गुनहगार का पता लगाने डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची गांव, दो दिन पहले झाड़ियों से मिला था शव

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:56 PM IST

gopalganj girl murder case

बिहार के गोपालगंज में दो दिन पहले 4 साल की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ गांव पहुंची. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे गांव के साथ ही जंगल की भी सघन चेकिंग कर कई साक्ष्य जुटाए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज: जिले के मांझा थाना (Manjha Police Station) अंतर्गत एक गांव में दो दिन पूर्व एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या (Gopalganj Girl Murder Case ) कर दी गई थी. परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जाहिर की है. इस मामले का उदभेदन करने के लिए शुक्रवार को डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में चार साल की मासूम की हत्या, झाड़ी में फेंका गया शव

डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया. साथ ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. एसडीओपी संजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सभी जिले में डॉग स्क्वायड की टीम होगी स्थापित, अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी मदद

"इस घटना की गुरुवार को हमें जानकारी मिली थी. सबसे पहले हमने टीम के साथ आकर प्रारंभिक जांच पड़ताल किया था. हर संभावित कोशिश हत्यारों को पकड़ने के लिए की गई. एसपी भी मौके पर आए थे. उनके द्वारा जो निर्देश दिया गया उसी के तहत आज डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर आई है. काफी दूर तक टीम ने जांच की है. गांव के लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे."- संजीव कुमार, एसडीपीओ

यह भी पढ़ें- कटिहार: स्वर्ण व्यवसायी के घर लूट, चोरों ने जेवर और नकद पर किया हाथ साफ

दरअसल 15 तारीख की देर शाम एक मासूम बच्ची गांव के पास ही मंदिर में गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. सुबह एक खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, वायरल हुआ था वीडियो

चार साल की मासूम की गला दबाकर हत्या की गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सदर एसडीओपी संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से मामले को लेकर सहयोग करने की अपील की और कहा कि जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा.

नोट: इस तरह के मामलों की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम 100 / 0612-2201977-78 पर की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.