उपेंद्र कुशवाहा पर पूछा सवाल तो बोले RCP- 'अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया'

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:41 AM IST

आरसीपी सिंह

जेडीयू और उनके नेताओं से आरसीपी सिंह (union minister RCP singh) की नारजगी अब तो साफ झलकने लगी है, उनके बयान से ही पता चल जाता है कि अपनी पार्टी से वो कितने दूर होते जा रहे हैं. बोधगया में विश्व योग दिवस पर पहुंचे आरसीपी सिंह से जब उपेंद्र कुशवाहा के लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो, केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज किसका नाम ले लिए. पढ़ें पूरी खबर...

गयाः केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में विश्व योग दिवस (World Yoga Day 2022) पर योगाभ्यास और प्राणायाम किया. योग कार्यक्रम के बाद जब केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता आरसीपी सिंह (RCP singh on Upendra Kushwaha) से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया और हाथ जोड़ते हुए कहा कि ये भगवान बुद्ध की धरती है, सिर्फ उन्हीं का नाम लीजिए.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022ः विधानसभा परिसर में योग पर कार्यक्रम, JDU ने बनाई दूरी

"देखिये आज हमलोग कहां हैं और आप किनका नाम ले रहे हैं. इस अच्छे दिन पर किनका नाम ले लिया. ये भगवान बुद्ध की धरती है उनका नाम लिजिए"- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री

'ये संगठन का कार्यक्रम नहीं है': वहीं, केंद्रीय मंत्री से जब संगठन को लेकर सवाल किया गया कि हमेशा आप के साथ काफी लोग नजर आते थे, आज आपके साथ बहुत कम लोग दिख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि समय आएगा तो देख लिजिएगा, कितने लोग साथ हैं, ये संगठन का कार्यक्रम नहीं है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है.

क्या बोले थे उपेंद्र कुशवाहाः आपको बता दें कि पिछले दिनों ही आरसीपी सिंह को राज्यसभा सीट से वंचित करने के बाद बंगले से बेदखल किया गया है. यहां तक की उनके करीबियों को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आरसीपी सिंह को कार्यकाल पूरा करने से पहले ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए. इन्हीं सब सवालों के लेकर जब उनसे पत्रकारों ने बात करनी चाही तो उन्होंने इस पर कुछ भी जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें - World Yoga Day 2022: पटना साहिब में 45 मिनट में 1500 प्रतिभागी करेंगे 25 आसन और प्राणायाम

महाबोधि मंदिर परिसर में किया योगाः दरअसल केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि ये बुद्ध की धरती है, यहीं से भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए हमने इस स्वच्छ वातावरण और इस प्रांगण में योग किया. सभी को अपने जीवन में इसको शामिल करना चाहिए, अपनी आदत बना लेना चाहिए, ताकि सभी लोग स्वस्थ्य रह सकें.

Last Updated :Jun 21, 2022, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.