संपत्ति के लिए बेटे ने की थी मां की हत्या, बंटवारे में बड़े भाई का पक्ष लेने से आरोपी था नाराज

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:01 AM IST

giridih

गिरिडीह में संपत्ति विवाद में एक पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम चुड़का टुडू बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने एक अन्य हत्याकांड का भी खुलासा किया है.

गिरिडीहः जिले में पेड़ और जमीन बंटवारे के विवाद में बेटे ने सगी मां की हत्या कर दी. घटना में शामिल आरोपी पुत्र चुड़का टुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी तरह 20 दिनों पूर्व बगोदर में हुए हत्याकांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में गया से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी का नाम गौरव पासवान है.

पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गांडेय थाना इलाके के रंगामाटी टांड में वृद्ध महिला (80 वर्ष) की लाश मिली थी. मृतका की पहचान चपरा गांव निवासी पार्वती देवी के तौर पर हुई. इस मामले को लेकर मृतका के बड़े पुत्र सोमाय टुडू ने मामला कराया था जिसके बाद अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. पुलिस का कहना है कि अनुसंधान में यह साफ हुआ कि पार्वती की हत्या उसके पुत्र चुड़का टुडू ने किया था. इस मामले में आरोपी ने बताया कि जमीन और पेड़ के बंटवारे के दौरान उसकी मां ने बड़े भाई का पक्ष लिया था. इसी से नाराज होकर 25 जनवरी को उसने अपनी मां की हत्या सुनसान स्थान पर कर दी थी.

वीडियो...

पैसे के लिए चालक की हत्या
वहीं पुलिस ने जिले बगोदर थाना इलाके के बेको के पास एनएच 2 पर हुए हत्याकांड का भी खुलासा किया है. इस मामले में बिहार के गया जिला अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनामा निवासी गौरव पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गौरव के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे का रॉड के अलावा मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-आर-पार के मूड में 14वें वित्त आयोग के अनुबंधकर्मी, बुधवार को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

इस मामले की जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 10-11 जनवरी की रात को सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर उसके चालक का शव मिला था. वही चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी प्रदीप कुमार के तौर पर की गई थी. मामले की जांच की गई तो यह साफ हुआ कि गौरव पासवान ने ही चालक की हत्या पैसे की खातिर कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.